शानदार डिजाइन वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, जानें फिचर्स और कीमत

Phone 3 में एक बार फिर Nothing की पहचान बन चुका "ग्लाइफ इंटरफेस" देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार कुछ बदलावों के साथ. लीक्स के अनुसार, कंपनी ने ग्लाइफ मैट्रिक्स को रीडिजाइन किया है.
Nothing Phone 3

Nothing Phone 3

Nothing Phone 3: दुनिया में अपने अनोखे डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचान बनाने वाली कंपनी Nothing अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है. 1 जुलाई, 2025 को नछिंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phone (3) लॉन्च होने वाला है. यह फोन Nothing Phone (1) और Phone (2) की सफलता के बाद आ रहा है, और इसमें कई बड़े अपग्रेड्स की उम्मीद की जा रही है.

कितनी होगी कीमत?

Phone 3 एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है. यूरोप में इसकी कीमत लगभग £800 (लगभग 90,000 रुपये) होने की खबरें हैं. हालांकि, भारत में नथिंग के फोन आमतौर पर यूरोप के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च होते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Nothing Phone 3 की शुरुआती कीमत ₹60,000 के आसपास हो सकती है.

कैसा होगा डिजाइन?

Phone 3 में एक बार फिर Nothing की पहचान बन चुका “ग्लाइफ इंटरफेस” देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार कुछ बदलावों के साथ. लीक्स के अनुसार, कंपनी ने ग्लाइफ मैट्रिक्स को रीडिजाइन किया है, जो फोन को एक नया और आकर्षक रूप देगा. डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट गया तेल लेने! अब बिना नेट भी भेज सकते हैं पैसे, बस डायल करना होगा ये खास नंबर

कैमरा और बैटरी

Nothing Phone (3) में कैमरा के शौकीनों के लिए भी काफी कुछ खास होने वाला है. लीक्स और कंपनी द्वारा टीज़ की गई जानकारी के अनुसार, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिनमें 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. यह Phone (2) के डुअल कैमरा सेटअप से एक बड़ा अपग्रेड है.

पावर के लिए Nothing Phone (3) में 5,150mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे फोन बहुत तेज़ी से चार्ज होगा. इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें