अब नई दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी रोजाना, जानें इसका किराया और टाइमिंग

Amrit Bharat Express: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब रोजाना चलेगी.
Amrit Bharat Express

अमृत भारत एक्सप्रेस

Amrit Bharat Express: बिहार से नई दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब रोजाना चलेगी. पहले यह ट्रेन केवल विशेष अवसरों पर चलाई जा रही थी, लेकिन अब इसका नियमित संचालन शुरू हो गया है.

ट्रेन का टाइमिंग और रूट

ट्रेन नंबर 22361 (राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली): यह ट्रेन रोजाना शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 22362 (नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल): वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.

रूट और स्टॉपेज: ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी, और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रा की दूरी 998 किमी है, और इसे पूरा करने में लगभग 18 घंटे लगेंगे.

किराया और कोच सुविधाएं

किराया: स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये है, जो अन्य ट्रेनों (जैसे मगध एक्सप्रेस या श्रमजीवी एक्सप्रेस) की तुलना में किफायती है. यह किराया बेहतर सुविधाओं और झटका-रहित यात्रा के कारण थोड़ा अधिक है.

कोच: ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 11 जनरल कोच (1100 सीटें), 8 स्लीपर कोच (559 बर्थ), और 1 पैंट्री कार शामिल है. यह ट्रेन मध्यम वर्ग और कम आय वाले यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं हैं, लेकिन इसमें एसी कोच नहीं हैं.

अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

पटना-नई दिल्ली के अलावा, अन्य मार्गों पर भी अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की गई हैं, जैसे दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ और सहरसा-मुंबई. ये ट्रेनें भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और किफायती यात्रा के प्रयासों का हिस्सा हैं.

यात्रियों के लिए महत्व

यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में सस्ती है, हालांकि यात्रा समय 18 घंटे है, जो इन ट्रेनों (12.5 घंटे) से अधिक है. फिर भी, यह मगध एक्सप्रेस जैसे अन्य गैर-प्रीमियम ट्रेनों (20.5 घंटे) से तेज है, जिससे मध्यम वर्ग के यात्रियों को किफायती और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा.

बुकिंग की स्थिति: ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और 18 अगस्त तक स्लीपर क्लास की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: PM किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी से इस ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उद्घाटन के बाद यह ट्रेन विशेष सेवा के रूप में चली, लेकिन अब 31 जुलाई से राजेंद्र नगर टर्मिनल से और 1 अगस्त से नई दिल्ली से इसका नियमित संचालन शुरू हो गया है.

ज़रूर पढ़ें