अब घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन से खुद ही जनरेट कर पाएंगे UAN, जानें पूरा प्रोसेस
EPFO ने UMANG ऐप और Aadhaar Face Authentication तकनीक का उपयोग करके एक डिजिटल और स्वचालित प्रक्रिया शुरू की है, जिससे कर्मचारी घर बैठे UAN बना और एक्टिवेट कर सकते हैं.
EPFO
UAN: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी और उपयोगी सुविधा शुरू की है. अब कोई भी कर्मचारी अपना UAN खुद से जनरेट कर सकता है – वो भी केवल अपने चेहरे की एक फोटो से. इस नई प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों को न ऑफिस जाने की जरूरत है, न ही किसी तरह के फॉर्म
EPFO ने UMANG ऐप और Aadhaar Face Authentication तकनीक का उपयोग करके एक डिजिटल और स्वचालित प्रक्रिया शुरू की है, जिससे कर्मचारी घर बैठे UAN बना और एक्टिवेट कर सकते हैं. इस बदलाव से EPF सेवाएं जैसे पासबुक देखना, क्लेम करना, KYC अपडेट करना आदि अब और आसान हो जाएंगी.
क्यों हुआ बदलाव?
- पहले UAN जनरेट करने के लिए एम्प्लॉयर पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि में गलतियां हो जाती थीं.
- कई बार EPFO के पास कर्मचारी का मोबाइल नंबर या तो नहीं होता था या गलत होता था.
- आधार OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कई कर्मचारियों के लिए जटिल थी.
नए बदलाव के फायदे
- अब कर्मचारी उमंग ऐप से खुद ही UAN जनरेट कर सकते हैं.
- यह प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनती है.
- UAN जनरेट होते ही वह तुरंत एक्टिवेट हो जाता है.
- पासबुक, KYC, क्लेम जैसी सभी सेवाएं तुरंत उपलब्ध.
- डेटा सीधे आधार से आता है जिससे मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं पड़ती.
- कर्मचारी खुद UAN कार्ड डाउनलोड कर नियोक्ता को दे सकते हैं.
UAN जनरेट करने के स्टेप्स
- UMANG App और AadhaarFaceRD App डाउनलोड करें.
- UMANG ऐप खोलें और “UAN Allotment and Activation” चुनें.
- अपना आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- सहमति (Consent) देने के बाद OTP वेरिफाई करें.
- कैमरा ऑन करें और लाइव फोटो लें – हरा बॉर्डर सफलता का संकेत होगा.
- फोटो आधार डेटाबेस से मैच होगी और सफल होने पर UAN SMS से मिलेगा.
- UAN जनरेट होते ही वह ऑटो-एक्टिवेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: रेपो रेट में कटौती से होम लोन पर मिलेगी राहत! जानिए कैसे बेहतर क्रेडिट स्कोर से कम हो सकती है होम लोन की ब्याज दर