पावर स्टार पवन सिंह ने खरीदी 3 करोड़ की Land Cruiser LC300 GR-Sport, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

पवन सिंह के गैराज से एक से एक महंगी गाड़ियां हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में भी एक ब्रांडेड कार खरीदी थी.
Pawan Singh

पवन सिंह

Toyota Land Cruiser LC300 GR-Sport: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवादों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं लेकिन पवन सिंह अपने गानों और फिल्मों के अलावा अपने लग्जरी कारों के कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. नई-नई कारों के लॉन्च होते ही वे उन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर लेते हैं. इस बार नवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ नई Toyota Land Cruiser LC300 GR-Sport गाड़ी खरीदी जिसकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. उन्होंने यह कार अपनी मां, भाई और भतीजे के साथ शोरूम से खरीदी और खुद इसे चलाकर घर पहुंचे. आइये जानते हैं पवन सिंह की इस लग्जरी कार में क्या-क्या खास है.

Toyota Land Cruiser LC300 GR-Sport

नई Toyota Land Cruiser LC300 GR-Sport लैंड क्रूजर की एक फ्लैगशिप SUV है, जो अपनी जबरदस्त पावर और फीचर्स के लिए जानी जाती है. यह मॉडल Land Cruiser की 2025 जनरेशन का हिस्सा है. LC300 ZX (Luxury version) और GR-Sport (Off-Road model) ऐसे दो वेरिएंट्स में आती है. पवन सिंह ने GR-Sport वेरिएंट ख़रीदा है, जिसे स्पेशली ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Land Cruiser LC300 GR-Sport में3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 309 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जिससे ड्राइविंग बहुत स्मूथ हो जाती है . इस SUV में फ्रंट, सेंटर और रियर डिफरेंशियल लॉक और E-KDSS (Electronic Kinetic Dynamic Suspension System) जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर भी गाड़ी को बिलकुल स्थिर बनाए रखते हैं. इसका भीमकाय 110-लीटर फ्यूल टैंक लंबी यात्राओं के लिए एकदम परफेक्ट है, और इसकी मजबूती के कारण इसे मजाक में “पहियों पर चलता हुआ टैंक” भी कहा जाता है.

शानदार और लग्जरी इंटीरियर

LC300 का इंटीरियर लग्जरी और कम्फर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन है. यह 7-सीटर SUV है और इसका केबिन व्हाइट-ब्लैक डुअल-टोन फिनिश में तैयार किया गया है. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और Toyota Safety Sense पैकेज (ADAS फीचर्स) जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं. इन सभी सुविधाओं के कारण यह SUV लग्जरी और टेक्नोलॉजी के मामले में अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस गाड़ियों में से एक है.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पास है करोड़ों की संपत्ति, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

क्यों है Land Cruiser LC300 खास?

Toyota Land Cruiser LC300 अपने V6 Twin-Turbo इंजन, एडवांस 4×4 ड्राइव सिस्टम, E-KDSS सस्पेंशन, और 5-स्टार सेफ्टी फीचर्स की वजह से एक परफेक्ट लग्जरी SUV मानी जाती है. इसकी कंफर्टेबल सीटिंग, लग्जरी इंटीरियर, और शानदार रोड प्रेजेंस इसे बाकी SUV से अलग बनाते हैं.

कार देखकर सोशल मीडिया पर बंट गए फैंस

पवन सिंह की अपने पत्नी के साथ जारी विवाद के बीच इस कार को खरीदना कुछ यूजर्स को रास नहीं आया है वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह ये क्या इंसाफ किया है आपने पवन जी. पत्नी के लिए पुलिस और एक्ट्रेस के लिए कार. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपको अपनी पत्नी के साथ इस तरह पेश नहीं आना चाहिए था पवन सिंह. तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-नाराजगी है ठीक है आप जब सबको माफ कर देते हो तो ज्योति सिंह को क्यों नहीं समझ नहीं आ रहा.

पवन सिंह का लक्ज़री कार कलेक्शन

पवन सिंह के गैराज से एक से एक महंगी गाड़ियां हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में भी एक ब्रांडेड कार खरीदी थी, जो फॉर्च्यूनर लेजेंडर थी, उनकी इस कार कीउनकी इस कार की कीमत लाखों में थी, वहीं अब साल खत्म भी नहीं हुआ और पवन सिंह की 3 करोड़ की नई कार खरीद ली है. बता दें कि पवन सिंह के पास इससे पहले एक से से एक महंगी गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें लैंड रोवर, रेंज रोवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है.

ज़रूर पढ़ें