Rule Change: गैस सिलेंडर से लेकर पेंशन तक…1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आमजन पर होगा सीधा असर

Rules Change From 1st December 2025: हर महीने की पहली तारीख की तरह, 1 दिसंबर से भी देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी रसोई के बजट से लेकर आपके बैंक अकाउंट और पेंशन तक पर पड़ेगा.
Rules Change From 1st December 2025

1 दिसंबर से बदल सकते हैं ये नियम

Rules Change From 1st December 2025: हर महीने की पहली तारीख की तरह, 1 दिसंबर से भी देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी रसोई के बजट से लेकर आपके बैंक अकाउंट और पेंशन तक पर पड़ेगा. आइए जानते हैं 1 दिसंबर से कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव

दिसंबर महीने में पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण नियम लागू हो रहे हैं. पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. अगर किसी पेंशनर ने 30 नवंबर तक अपना डिजिटल या फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, तो 1 दिसंबर से उनकी पेंशन रुक सकती है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ (UPS) चुनने की समयसीमा भी चर्चा में है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारियों को NPS या UPS में से किसी एक ऑप्शन को चुनने के लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख थी. 1 दिसंबर के बाद यह ऑप्शन लॉक हो सकता है.

एलपीजी सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों बदलाव करती हैं. 1 दिसंबर को कमर्शियल और घरेलू दोनों तरह के सिलेंडरों की नई कीमते जारी हो सकती हैं.पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है.

क्रेडिट कार्ड और ट्रांजेक्शन नियम

कई बैंक महीने की शुरुआत में अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, लाउंज एक्सेस या ट्रांजेक्शन फीस के नियमों में बदलाव करते हैं. 1 दिसंबर से कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट या रेंट पेमेंट पर लगने वाले चार्ज में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या आपको नहीं मिली पीएम किसान की 21वीं किस्त?, अब इस दिन होगी क्रेडिट

ट्राई (TRAI) के नए नियम

फर्जी कॉल और स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया 1 दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों के लिए ट्रेसेबिलिटी के नियम सख्त कर सकता है. इसका मतलब है कि आपके पास आने वाले ओटीपी और ट्रांजेक्शनल मैसेज के लिए नए नियम लागू हो सकते हैं, जिससे साइबर फ्रॉड में कमी आएगी.

ज़रूर पढ़ें