PM Awas Yojana: घर के सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट और पूरा प्रोसेस
पीएम आवास योजना
PM Awas Yojana: आज के समय में खुद का घर होना किसी भी परिवार सपना होता है. लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच हर किसी परिवार के लिए अपना घर बनाना आसान नहीं है. इस तरह के परिवारों के लिए भारत सरकार ने एक योजना चलाई है. सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना देश के लाखों परिवारों का खुद का घर होना का सपना पूरा करती है. इस योजना में आवेदन करने की एक समय सीमा है, इसलिए इच्छुक लोगों को समय रहते कदम उठाना बेहद जरूरी है.
केवल 42 दिन की विंडो
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो केवल 42 दिनों की है. सभी परिवारों को इस योजना ता लाभ उठान के लिए डेडलाइन के नजदीक आने से पहले ही आवेदन करना चाहिए. हालांकि हर बार देखने को मिलता है कि डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इसे कुछ दिन पहले बढ़ा दी जाती है. लेकिन सभी आवेदकों को इसका इंतजार नहीं करना चाहिए और पहले ही योजना के लिए आवेदन करना चाहिए.
कौन कर सकता है PMAY में आवेदन?
प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से आने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.
शहरी क्षेत्रों के लिए EWS, LIG और MIG वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले किसी सरकारी आवास योजना का लाभ न लिया हो या कच्चे घर में रहने वाले परिवार.
यह भी पढ़ें: ‘किंग ऑफ इंडियन रेलवे’ के नाम से जानी जाती है भारतीय रेल की ये ट्रेन, रफ्तार और शान में वंदे भारत भी है फीकी
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- PMAY-U के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए QR कोड को मोबाइल से स्कैन करें.
- खुलने वाले पेज में Apply for PMAY-U 2.0 पर क्लिक करें.
- शर्तें पढ़ने के बाद Click to Process पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- सबमिशन के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा.
इसके अलावा अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो किसी CSC केंद्र या PMAY-लिस्टेड बैंक में जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं.