PM Kisan Yojana: क्या आपको नहीं मिली पीएम किसान की 21वीं किस्त?, अब इस दिन होगी क्रेडिट
PM Kisan 21st installment
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर, 2025 को जारी कर दी गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट्स में ₹18,000 करोड़ से ज्यादा की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ट्रांसफर की. लेकिन ऐसे भी कई किसान हैं जिनके अकाउंट में अब तक 21वीं किस्त नहीं पहुंची है. अक्सर कुछ कारणों से पैसा अटक जाता है, जिसे ठीक करने पर अगली किस्त जल्द ही क्रेडिट हो जाती है.
क्यों अटक सकती है किस्त?
21वीं किस्त न मिलने के पीछे सबसे बड़ा कारण e-KYC नहीं होना हो सकता है. केंद्र सरकार ने पीएम-किसान योजना के लिए e-KYC को पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने नहीं कराई है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. आपके बैंक खाते का आधार से लिंक और NPCI से मैप्ड होना अनिवार्य है. यदि यह प्रक्रिया अधूरी है, तो पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. इसके अलावा अगर आपके डॉक्यूमेंट्स में कोई कमी होगी तब भी आपको लाभ नहीं मिलेगा.
अब कब होगी क्रेडिट?
जिन किसानों की किस्त 19 नवंबर, 2025 को क्रेडिट नहीं हुई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने पीएम किसान अकाउंट में सारी कमियों को दूर कर लेंगे तो 21वीं किस्ता आ जाएगी. अगर आपकी समस्या का समाधान होने में समय लगता है, तो आपकी अटकी हुई 21वीं किस्त, 22वीं किस्त के साथ आपके अकाउंट में आ सकती है. 22वीं किस्त अगले साल जनवरी तक आ सकती है.
यह भी पढ़ें: Google Meet Down: भारत में गूगल मीट ने रुलाया, हज़ारों यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग्स और क्लासेज पर लगा ब्रेक