PM Kisan 21st installment: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट

PM Kisan Yojana: अगर आपकी डिटेल सही है और नाम लिस्ट में दिखता है, तो जैसे ही सरकारी 21वीं किस्त जारी करेगी वैसे ही पैसे आपके खाते में आ जाएंगे.
PM Kisan 21st installment

पीएम किसान योजना 21वीं किस्‍त

PM Kisan 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. छठ के बाद किसानों के खातों में 2000 रुपये की 21वीं किस्त आने की उम्मीद जताई जा रही है.

कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त?

केंद्र सरकार ने पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त जारी करने को लेकर अभी तक किसी भी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर हो सकती है. ये राशि उनके खातों में आएगी जिन्‍होंने अपनी PM Kisan e-KYC पूरी कर ली है और जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है.  

बिहार चुनाव से पहले आएगा किस्त का पैसा?

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले जारी होने की उम्मीद की जा रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होनी है. ऐसे में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से आचार संहिता लागू हो गई है. भले ही इस दौरान सरकार कोई नई योजना शुरू नहीं कर सकती, लेकिन पहले से चल रही योजनाओं की किस्त जारी की जा सकती है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 से 5 नवंबर के बीच राशि ट्रांसफर की जा सकती है.

इन खातों में नहीं आएगी 21वीं किस्त

अगर आपने अभी तक PM Kisan e-KYC नहीं करवाई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि बिना e-KYC भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, IFSC कोड गलत है, या अकाउंट बंद हो गया है, तो भी आपके खातें में किस्‍त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. अगर आपने जरूरी अपडेट्स जैसे e-KYC, आधार लिंकिंग और सही बैंक डिटेल नहीं दी है, तो तुरंत सभी प्रक्रिया पूरी करा लें. ताकि आपकी किस्‍त ना रुके.

ये भी पढ़ें: Bank Nominee Rules 2025: 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंक का नियम, अब खाते के साथ जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी

PM Kisan Beneficiary List में ऐसे करें नाम चेक

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Kisan Corner’ सेक्शन में जाएं.
  • ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
  • सिलेक्शन करने के बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

अगर आपकी डिटेल सही है और नाम लिस्ट में दिखता है, तो जैसे ही सरकारी 21वीं किस्त जारी करेगी वैसे ही पैसे आपके खाते में आ जाएंगे. पीएम किसान योजना से जुड़ी सभे अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नजर बनाए रखें. इसके साथ ही अपने फोन पर आने वाले  SMS Alerts जरूर चेक करें ताकि आपको किस्त जारी होने की जानकारी समय पर मिल सके.

ज़रूर पढ़ें