Amrit Bharat Express: देश को मिली चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और किराया

Amrit Bharat Express: बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हैं, जो पशु-पुल प्रणाली का उपयोग करती हैं. इसका मतलब है कि ट्रेन के दोनों छोर पर एक-एक इंजन (लोकोमोटिव) होता है, जिससे ट्रेन को तेजी से स्पीड पकड़ने और रुकने में आसानी होती है.
Amrit Bharat Express

अमृत भारत एक्स्प्रेस

Amrit Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया और साथ ही हावड़ा और गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी रवाना किया. यह कदम देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन नई ट्रेनों से उत्तर बंगाल को देश के अन्य हिस्सों और दक्षिण भारत से जोड़ा जाएगा, जिससे लंबी यात्राएं अब और भी आसान और आरामदायक हो सकेंगी.

अमृत भारत ट्रेन की क्या खासियत है ?

बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हैं, जो पुश-पुल प्रणाली का उपयोग करती हैं. इसका मतलब है कि ट्रेन के दोनों छोर पर एक-एक इंजन (लोकोमोटिव) होता है, जिससे ट्रेन को तेजी से स्पीड पकड़ने और रुकने में आसानी होती है. ट्रेन की स्पीड तेज होने से यात्रा का समय कम हो जाता है. इन ट्रेनों को विशेष रूप से लंबी दूरी की अंतर-राज्यीय यात्राओं को किफायती और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं.

क्या है चार नई अमृत भारत ट्रेनों की रूट?

  • न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से नागरकोइल (तमिलनाडु)
  • न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
  • अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) से एसएमवीटी बेंगलुरु
  • अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) से पनवेल (मुंबई)

क्या है अमृत भारत ट्रेन का किराया?

  • अमृत भारत ट्रेनों का किराया स्ट्रक्चर भी खास है. रेलवे के अनुसार, स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए न्यूनतम तय की गई दूरी 200 किलोमीटर होगी.
  • वहीं, सेकंड क्लास के लिए यह दूरी 50 किलोमीटर निर्धारित की गई है.
  • 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया 149 रुपए होगा.
  • सेकंड क्लास में 50 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 36 रुपए तय किया गया है.
  • इसके अलावा, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिजर्वेशन चार्ज और अन्य लागू शुल्क जैसे सुपरफास्ट चार्ज अलग से लिए जाएंगे.
  • रेलवे विभाग ने यह जानकारी दी है कि अब स्लीपर क्लास में RAC सीटें उपलब्ध नहीं होंगी.
  • हालांकि, अनारक्षित सेकंड क्लास टिकट की तरह ये सीटें उपलब्ध रहेंगी.

ये भी पढ़ें-कॉल करने की जरूरत नहीं! अब सिर्फ एक SMS से दूर होंगी ट्रेन यात्रियों की सभी समस्याएं, जानिए कैसे करता है काम

अमृत भारत ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

  • अमृत भारत ट्रेनों की प्रमुख विशेषताओं में आरामदायक सीटिंग व्यवस्था, फोल्ड होने वाली सनशेड टेबल, एलईडी लाइट्स और स्टेनलेस स्टील से बने सुरक्षित पंखे शामिल हैं.
  • रेलवे के अनुसार, एयर स्प्रिंग सस्पेंशन वाली बोगियों के कारण यात्रा के दौरान स्थिरता में सुधार होगा.
  • इसके अलावा, एक इंटीग्रेटेड पैसेंजर सूचना प्रणाली यात्रियों को ट्रेन के बारे में वास्तविक समय में जानकारी प्रदान करेगी.
  • यह तकनीकी सुधार यात्रा को और भी आरामदायक बनाएगा.

ज़रूर पढ़ें