आ गई देश की पहली मेक इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप ‘विक्रम’, पीएम मोदी ने किया लॉन्च, जानें खासियत

ISRO Semiconductor Lab: पीएम नरेंद्र मोदी ने "सेमीकॉन इंडिया 2025" समारोह में देश को 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप समर्पित की है. यह चिप देश के मेक इन इंडिया मिशन की सफलता को भी दिखाता है.
India Semiconductor Mission

पीएम मोदी

Made in India Chipset: आज का दिन भारत के लिए बड़ा ऐतिहासिक है. पीएम नरेंद्र मोदी ने “सेमीकॉन इंडिया 2025” समारोह में देश को ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप समर्पित की है. यह चिप देश के मेक इन इंडिया मिशन की सफलता को भी दिखाता है. ‘विक्रम’ चिप भारत का पहला सेनीकंडक्टर है. जो इसरो के स्पेस मिशन में काम आएगा. इस पल को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

32-बिट का माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम’

आज इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को भारत में ही बनी पहली 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम’ भेंट किया. ‘विक्रम’ चिप को इसरो (ISRO) की सेमीकंडक्टर लैब में विकसित किया गया है. विक्रम चिप को मज़बूत कम्प्यूटेशनल कामों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह कठीन कंडीशन में काम कर सकते हैं. यह चिप पूरी तरह से स्वदेशी है, जिसका निर्माण और पैकेजिंग इसरो के एससीएल द्वारा संचालित पंजाब के मोहाली स्थित सेमीकंडक्टर हब में की जाती है.

डिजिटल डायमंड है सेमीकंडक्टर

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सेमीकंडक्टर चिप को ‘डिजिटल डायमंड’ बताया. उन्होंने कहा कि यह छोटी सी चिप दुनिया का भविष्य बदल सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ एक फैब या एक चिप के निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा इकोसिस्टम तैयार करना है जो भारत को आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए.

यह भी पढ़ें: उमर खालिद, शरजील इमाम की उम्मीदों पर फिरा पानी, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पीएम ने बताया कि 2024 में और प्लांट्स को मंजूरी मिली और 2025 में पांच और नए प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी गई है. कुल मिलाकर भारत में 10 सेमीकंडक्टर योजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है. यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स के भारत पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है.

ज़रूर पढ़ें