500 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki e-Vitara, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट
e-VITARA
Maruti Suzuki e-Vitara: अहमदाबाद के हंसलपुर में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर प्लांट में देश की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को लॉन्च किया. यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम है. इसमें खास बात यह है कि यह कार पूरी तरह से भारत में ही बनी है. इसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. जिनमें यूरोप और जापान जैसे बड़े देश भी शामिल हैं.
e-VITARA को नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे सुजुकी ने टोयोटा और दाइहात्सु के साथ मिलकर तैयार किया है. इस कार का प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में होगा. यह पार्टनरशिप भारत के EV मार्केट को नई दिशा दे सकती है.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi flags off the 'e-VITARA', Suzuki’s first global strategic Battery Electric Vehicle (BEV), at the Suzuki Motor plant in Hansalpur, Ahmedabad. The Made-in-India BEVs will be exported to more than one hundred countries, including… pic.twitter.com/ZVuVZqxiAe
— ANI (@ANI) August 26, 2025
बेस मॉडल में 500 किमी रेंज
e-VITARA को दो 49 kWh और 61 kWh बैटरी ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. पहले ऑप्शन के साथ लगभग 500 किमी रेंज और दूसरे ऑप्शन के साथ लगभग 620 किमी की रेंज मिलेगी. बेस वेरिएंट में फ्रंट मोटर के साथ FWD मिलेगा. इसके साथ ज्यादा पावर की चाह रखने वालों के लिए AWD डुअल मोटर ऑप्शन दिया गया है. अभी इस कार की कीमतों पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 17 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Nagpur Vacancies: एम्स नागपुर में फैकल्टी पदों पर बड़ा मौका, जानिए कितनी है सैलरी
मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
कार का केबिन पूरी तरह से मॉडर्न डिजाइन से लैस है. इसमें 25.65 सेमी का फ्लोटिंग टचस्क्रीन (स्मार्टप्ले प्रो इंटरफेस के साथ), एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, 10.25 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी-सी पोर्ट और ट्विन-डेक सेंटर कंसोल जैसो शानदार फीचर्स मिलेंगे. वहीं, इस कार में सुरक्षा पर भी खूब ध्यान दिया गया है. इसमें आपको 7 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके टॉप वेरिएंट में ADAS फिचर्स भी देखने को मिलेंगे. जिनमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसे फिचर्स शामिल हैं.