नया फोन खरीदने का कर रहे हैं प्लान? iPhone 17 लॉन्च से पहले घट सकती है पुराने मॉडल्स की कीमत

iPhone 16 price drop: रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर नए मॉडल लॉन्च होने के साथ ही 10-10 हजार रुपये तक कम हो सकती है.
iPhone 16 Price drop

iPhone 16

iPhone 17: Apple के लॉन्च इवेंट का टेक दुनिया में सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया जाता है. इस साल के इवेंट के लिए कंपनी ने तारीख का ऐलान कर दिया है. इस बार यह इवेंट 9 सितंबर को होगा. हर बार की तरह इस बार भी नए iPhones की लॉन्चिंग चर्चा का विषय रहेगी, लेकिन इसके साथ दिलचस्प बात यह है कि iPhone 17 आने से पहले iPhone 16 की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

सस्ते में iPhone 16 खरीदने का मौका

हर साल जब भी एप्पल अपनी नई सीरीज लॉन्च करता है, तो इसका असर पूरानी सीरीज की कीमतों पर भी देखने को मिलता है. यानी कि अगर आप नया फोन लेने का विचार बना रहे हैं. तो थोड़ इतंजार करिए. क्योंकि कुछ समय के बाद iPhone 16 की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर नए मॉडल लॉन्च होने के साथ ही 10-10 हजार रुपये तक कम हो सकती है. जो आपको कम कीमत पर आईफोन खरीदने का सुनहरा मौका देगा.

इसके साथ ही हर साल की तरह नए फोन्स के लॉन्च से पहले एप्पल के कुछ मॉडल डिस्कंटीन्यू होते हुए देखे जा सकते हैं. एप्पल इस बार iPhone 15 और iPhone 15 Plus को डिस्कंटीन्यू कर सकता है. जिसके बाद iPhone 16E, iPhone 16 और iPhone 16 Plus कंपनी के सबसे सस्ते फोन होंगे.

यह भी पढ़ें: 500 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki e-Vitara, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

भारत में कब होगा लाइव इवेंट?

Apple का यह “जॉ-ड्रॉपिंग इवेंट” 9 सितंबर, मंगलवार को होगा. भारतीय समय के मुताबिक इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा और इसे आप iPhone, iPad, Mac, या यहां तक कि TV पर भी लाइव देख पाएंगे. इस इवेंट में कंपनी चार नए फोन्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें