रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, सस्ता हुआ रेल नीर, अब एक लीटर इतने रुपए में मिलेगा

Rail Neer: पहले जो रेल नीर की बोतल 15 रुपये में मिलती थी, अब वह 14 रुपये में मिलेंगी. इसके अलावा, 10 रुपये में बिकने वाली रेल नीर की आधी लीटर पानी की बोतल भी अब 9 रुपये में मिलेगी.
rail neer

रेल नीर

Rail Neer: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. अब रेलवे में मिलने वाली रेल नीर की पानी की बोतलें सस्ती हो गई हैं. जीएसटी के स्लैब्स में बदलाव के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. रेलवे ने इस पानी की बोतल के दाम कम करने का फैसला लिया है. पहले जो रेल नीर की बोतल 15 रुपये में मिलती थी, अब वह 14 रुपये में मिलेंगी. इसके अलावा, 10 रुपये में बिकने वाली रेल नीर की आधी लीटर पानी की बोतल भी अब 9 रुपये में मिलेगी.

रेल मंत्रालय ने इस खबर की जानकारी शनिवार को एक्स पर दी. मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा, “सफर में सेहत और बचत, दोनों साथ. मिनरल्स से भरपूर पानी-रेल नीर अब और भी किफायती.” रेल नीर की नई कीमतें 22 सितंबर से देशभर में लागू हो जाएंगी. इसका मतलब है कि नवरात्रि के पहले दिन ही यात्रियों को राहत मिलेगी.

जीएसटी में बदलाव का असर

दरअसल, सरकार ने जीएसटी के स्लैब्स में कुछ बदलाव किए हैं. अब केवल दो स्लैब्स 5% और 18% की दर पर लागू होंगे, जिससे बहुत सी चीजों के दाम घट जाएंगे. इस बदलाव का असर रेल नीर की बोतल की कीमतों पर भी पड़ा है. पहले जहां एक लीटर की बोतल 15 रुपये की मिलती थी, अब उसकी कीमत 14 रुपये कर दी गई है. वहीं, आधे लीटर की बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने किया 4 वंदे भारत ट्रनों के समय में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

जनता को मिलेगा बड़ा फायदा

रेल नीर की कीमतों में यह कटौती आम यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत है. इसका फायदा खासकर उन यात्रियों को होगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और ट्रेन में पानी की बोतल खरीदने का खर्च उठाते हैं. जीएसटी के इस बदलाव से न केवल रेल नीर, बल्कि कई अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में भी कमी आएगी.

ज़रूर पढ़ें