RBI MPC Meeting 2025: नहीं घटेगी आपकी EMI! रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें पूरी डिटेल
आरबीआई
RBI MPC Meeting 2025: भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी मीटिंग खत्म हो गई है. इस दो दिन की बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. वह 5.5% पर ही कायम रहेगी. जिसका मतलब साफ है कि आपकी ईएमआई में कटौती नहीं होगी. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एमपीसी की बैठक के बाद यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा “कमेटी ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया.”
#WATCH | On the Monetary Policy, RBI Governor Sanjay Malhotra says, "… The MPC voted unanimously to keep the policy repo rate unchanged at 5.5%. Consequently, the STF rate remains at 5.25%, while the MSF rate and the bank rate remain at 5.75%. The MPC also decided to continue… pic.twitter.com/b4JhDzlIoc
— ANI (@ANI) October 1, 2025
संजय मल्होत्रा ने किया ऐलान
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट का ऐलान करते हुए कहा, “एमपीसी ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया. परिणामस्वरूप, एसटीएफ दर 5.25% पर बनी हुई है, जबकि एमएसएफ दर और बैंक दर 5.75% पर बनी हुई हैं. एमपीसी ने तटस्थ रुख जारी रखने का भी निर्णय लिया है. परिणामस्वरूप, इस वर्ष की औसत हेडलाइन मुद्रास्फीति को संशोधित किया गया है, जो जून में अनुमानित 3.7% और अगस्त में 3.1% से घटकर 2.6% हो गई है.”
आमजन पर क्या होगा असर
रेपो रेट वो रेट है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को लोन देता है. इसके कम होने से बैंकों के लिए पैसा लेना सस्ता हो जाता है. जिसके बाद आम लोगों के लिए लोन लेना और भी सस्ता हो जाता है. लेकिन जब इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है तो बैंकों को आरबीआई से पैसा सस्ता नहीं मिलेगा. जिसके चलते आम लोगों की ईएमआई में कोई कटौती नहीं होगी. बता दें कि साल 2025 में आरबीआई ने रेपो रेट में 1% की कटौती की है.
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर हुआ महंगा, UPI पेमेंट से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक… आज से ये 5 बड़े बदलाव