Bank Nominee Rules 2025: 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंक का नियम, अब खाते के साथ जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी

Bank Nominee Rules 2025: बैंक अकाउंट हॉल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. सरकार ने बैंक अकाउंट्स में नॉमिनी से जुड़ा बड़ा नियम बदल दिया है. अब आपको अपने बैंक अकाउंट या लॉकर के लिए सिर्फ एक नॉमिनी रखने की मजबूरी नहीं रहेगी.
Bank Nominee Rules 2025

1 नवंबर से बदल जाएगा बैंक का नियम

Bank Nominee Rules 2025: बैंक अकाउंट हॉल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. सरकार ने बैंक अकाउंट्स में नॉमिनी से जुड़ा बड़ा नियम बदल दिया है. अब आपको अपने बैंक अकाउंट या लॉकर के लिए सिर्फ एक नॉमिनी रखने की मजबूरी नहीं रहेगी. सरकार ने बैंकिंग नियमों में एक ऐसा महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जिससे अकाउंट होल्डर अब एक साथ चार नॉमिनी तक जोड़ सकेंगे. यह कदम परिवार के बीच होने वाले विवादों (फैमिली ड्रामा) और कोर्ट-कचहरी के चक्करों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

क्या हैं नए नियम?

अब आप अपने सेविंग्स अकाउंट, एफडी और अन्य जमा खातों में अधिकतम चार लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे. यह बैंक लॉकरों पर भी लागू होगी. इसके आप यह भी तय कर सकेंगे की चारों नॉमिनी को जमा राशि में कितना प्रतिशत हिस्सा देना चाहता है. इसके अलावा आप एक साथ चारों नॉमिनी के नाम दे सकते हैं और उनका हिस्सा भी तय कर सकते हैं. आप नॉमिनी को प्राथमिकता के क्रम में (पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा) चुन सकते हैं.

कब से लागू होगा नया नियम?

वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह नया नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो जाएगी. यह बदलाव ‘बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025’ के तहत किया गया है. इसका उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में दावों के निपटान की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समान और प्रभावी बनाना है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली रडार वाली इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette X47 की डिलीवरी शुरू, जानिए इसकी खासियतें!

    क्यों पड़ी इस बदलाव की ज़रूरत?

    पुराने नियम के तहत, एक बैंक खाते में सिर्फ एक नॉमिनी हो सकता था. जिसके चलते अकाउंट होल्डर के परिजनों के बीच अकसर विवाद की खबरें आया करती थी. लेकिन नए नियम के बाद अब परिजनों के बीच का विवाद खत्म हो जाएगा. क्योंकि अब पहले से चार नॉमिनी तय किए जा सकेंगे. इसके अलावा अब विवाद के चलते बैंक में जमा अनक्लैंम्ड पैसा भी परिजनों को मिल जाएगा.

    ज़रूर पढ़ें