EMI नहीं दी तो लॉक हो जाएगा आपका स्‍मार्टफोन! नया नियम ला रहा RBI

RBI new rules on EMI 2025: RBI एक नया नियम लाने की तैयारी में है. इस नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति समय पर अपनी लोन की EMI नहीं भरता है तो उसका मोबाइल फोन लॉक हो सकता है.
RBI new rules on EMI 2025

लोन की किस्त ना चुकाने पर लॉक हो जाएगा फोन

RBI new rules on EMI: RBI एक नया नियम लाने की तैयारी में है. इस नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति समय पर अपनी लोन की EMI नहीं भरता है तो उसका मोबाइल फोन लॉक हो सकता है. इसका मतलब बिना लोन की किस्त चुकाए आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसके तहत लोन वापसी में मदद मिलेगी.

क्यों ला रहा है RBI यह नियम?

इस नए नियम का मकसद बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों के बढ़ते कर्ज को कम करना है. कई लोग EMI समय पर नहीं भरते और इससे बैंकों का पैसा फंस जाता है. अगर फोन लॉक हो जाएगा तो EMI वसूलना आसान हो सकता है.

अभी इस पर चर्चा चल रही है और आने वाले कुछ महीनों में RBI फेयर प्रैक्टिस कोड में नए गाइडलाइन जोड़ सकता है. अगर यह नियम लागू हो गया तो लोन की दुनिया में यह बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. इस नियम से EMI रिकवरी आसान हो सकती है और उन लोगों को भी लोन मिल पाएगा जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है.

फेयर प्रैक्टिस कोड में बदलाव

रिपोर्ट की मानें तो RBI अपने फेयर प्रैक्टिस कोड में बदलाव करेगा. इसमें यह तय होगा कि लोन देने वाली कंपनी फोन लॉक करने से पहले लोने वाले व्यक्ति से सहमति लेगी. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ग्राहक के पर्सनल डेटा जैसे फोटो, मैसेज और कॉन्टैक्ट्स पूरी तरह सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: अब UPS वाले कर्मचारी भी चुन सकते हैं NPS, लेकिन होगी ये शर्त

कैसे काम करेगी यह तकनीक?

  1. जब कोई कंपनी लोन देगी तो ग्राहक के फोन में एक ऐप इंस्टॉल कराया जाएगा.
  2. अगर EMI की तारीख निकल जाएगी तो यह ऐप नोटिफिकेशन भेजेगा.
  3. अगर तब भी EMI नहीं दी जाती तो कंपनी इस ऐप के ज़रिए फोन को दूर से लॉक कर सकेगी.
  4. EMI चुकाने के बाद कंपनी एक कोड या प्रोसेस के ज़रिए फोन को दोबारा अनलॉक कर देगी.

ज़रूर पढ़ें