सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर PPF तक…कितना मिलेगा ब्याज? सरकार ने कर दिया ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Small savings schemes: केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों को लेकर ऐलान कर दिया है. इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं. इन स्कीमों के इंट्रेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मतलब जो ब्याज दर पहले थी, वही आगे भी जारी रहेगी. ये ब्याज दरें अक्टूबर से दिसंबर तक यानी इस तिमाही में लागू होंगी.
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
30 सितंबर को वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम की दरों में कोई भी ब्याज दर ना बदलने की पुष्टि कर दी है. इसमें खास बात ये है कि इसमें सुकन्या समृद्धि, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी स्कीमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. जिसके कारण लोगों को बड़ी राहत मिली है.
जानिए किस योजना पर कितना ब्याज?
- PPF पर 7.1%
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7%
- सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम पर 8.2%
- सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2%
- किसान विकास पत्र पर 7.5%
- मंथली इनकम स्कीम पर 7.40%
- डाकघर MIS पर 7.4%
2024 से नहीं हुआ अब तक कोई बदलाव
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 2024 से कोई बदलवा नहीं किया गया है. जनवरी-मार्च 2024 में आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. जनवरी-मार्च 2024 में टाइम डिपॉजिट रेट 7% से बढ़ाकर 7.1% किया गया था वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 8 से बढ़ाकर 8.2% की गई थी.
ये भी पढे़ं: Chrome और Gemini के इस अपडेट से हो जाएं सावधान! वरना लीक हो सकती है आपकी जानकारी, ऐसे करें बचाव