Vande Bharat: अब 15 मिनट पहले टिकट बुक कर पाएंगे यात्री, इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब यात्री 8 वंदे भारत ट्रेनों के लिए स्टेशन पर पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं.
Vande Bharat Train

वन्दे भारत ट्रेन

Vande Bharat: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब यात्री 8 वंदे भारत ट्रेनों के लिए स्टेशन पर पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं. यह फैसला उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं या स्टेशन पर देरी से पहुंचते हैं. रेलवे का यह कदम न केवल यात्रियों को लचीलापन देगा, बल्कि इससे ट्रेनों में खाली सीटों का बेहतर उपयोग भी हो सकेगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से रूट्स पर यह सुविधा शुरू की गई है.

इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में होगा 15 मिनट पहले टिकट बुक

T. NO. 20631 – मंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20632 – तिरुवनंतपुरम से मंगलुरु जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20627 – चेन्नई से नागरकोइल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20628 – नागरकोइल से चेन्नई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20642 – कोयंबटूर से बेंगलुरु जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20646 – मंगलुरु से मडगांव जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20671 – मदुरै से बेंगलुरु जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
T. NO. 20677 – चेन्नई से विजयवाड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन

यह भी पढ़ें: किसानों को सम्मान निधि की किस्त के साथ खाते में आए ₹5000 रुपये, जानें किन्हें मिला लाभ

क्या है वजह?

इस नई सुविधा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी सीट खाली न रहे और अंतिम समय में यात्रा करने वालों को भी मौका मिल सके. यह रेलवे की सेवाओं को आधुनिक बनाने और यात्री-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बता दें कि हाल के दिनों में लोगों के बीच वनडे भारत ट्रेन में यात्रा करने की चाह भी बड़ी है. देश के कई बड़े शहरों को इस ट्रेन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. फिलहाल देश में लगभग 144 वनडे भारत ट्रेन चल रही है.

ज़रूर पढ़ें