इन बैंकों के खाताधारकों से नहीं लिया जाएगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, मिलेगी बड़ी राहत

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कुल 6 प्रमुख बैंकों ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है.
Minimum Balance

Minimum Balance

Minimum Balance: अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कुल 6 प्रमुख बैंकों ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है. यह कदम करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

काफी समय से ग्राहकों की यह शिकायत थी कि उनके अकाउंट में पर्याप्त पैसा न होने पर भी बैंक मिनिमम बैलेंस चार्ज के नाम पर पैसे काट लेते थे, जिससे कई बार अकाउंट में नकारात्मक बैलेंस हो जाता था. इस नई घोषणा के बाद अब ऐसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

किन बैंकों ने खत्म किया यह चार्ज?

SBI के अलावा जिन अन्य 5 बैंकों ने मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्म कर किया है, उनमें शामिल हैं:

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

केनरा बैंक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI)

ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

इस बदलाव से ग्राहकों को कई तरह से फायदा होगा. अब उन्हें अपने अकाउंट में एक निश्चित राशि बनाए रखने की चिंता नहीं करनी होगी, जिससे मिनिमम बैलेंस न होने पर कटने वाले शुल्क से बचत होगी. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे, बिना इस डर के कि उनका बैलेंस कम होने पर चार्ज लगेगा. यह कदम उन लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा जो मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता के कारण बैंक अकाउंट खोलने से कतराते थे.

यह भी पढ़ें: ड्रोन से लेकर हाईटेक उपकरण तक… यूपी सरकार की इस सब्सिडी स्कीम से किसानों को होगा मोटा फायदा

जन धन खातों पर नहीं लगता चार्ज

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए खातों पर पहले से ही मिनिमम बैलेंस की कोई शर्त लागू नहीं होती थी. यह नई घोषणा सामान्य बचत बैंक खातों पर लागू होती है, जिससे एक बड़े वर्ग को फायदा होगा.

ज़रूर पढ़ें