18-कैरेट सोना और 100 करोड़ से ज्यादा कीमत, ये है दुनिया की सबसे अनोखी टॉयलेट सीट

Golden Toilet Seat: 18-कैरेट सोना और 100 करोड़ से ज्यादा है कीमत. यह दुनिया की सबसे अनोखी टॉयलेट सीट है. इस सोने की टॉयलेट का आधिकारिक नाम 'अमेरिका' है. इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन ने बनाया है.
Golden Toilet Seat

Golden Toilet Seat

Golden Toilet Seat: 18-कैरेट सोना और 100 करोड़ से ज्यादा है कीमत. यह दुनिया की सबसे अनोखी टॉयलेट सीट है. इस सोने की टॉयलेट का आधिकारिक नाम ‘अमेरिका’ है. इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन ने बनाया है. कैटेलन ने पहले भी अपनी अनोखी कला के लिए सुर्खियां बटौर चुके हैं. यह सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से काम करने वाला टॉयलेट है.

यह टॉयलेट सीट अब रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट के पास पहुँच गई. कंपनी ने बताया है कि यह सीट उनके इतिहास की सबसे खास खरीदारी है. बिलीव इट ऑर नॉट वही जगह है जो दुनिया की सबसे अजीब और हैरान करने वाली चीजें इकट्ठा करती है.

इतनी महंगी क्यों है यह टॉयलेट सीट?

इस सोने की कीमत 107 करोड़ रुपये (12.1 मिलियन डॉलर) है. यह पूरा टॉयलेट 18-कैरेट ठोस सोने से बना है. इस पर सोने की परत नहीं चढ़ाई गई है, बल्कि यह पूरी तरह सोने का ही ढांचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका वजन लगभग 101 किलोग्राम (लगभग 223 पाउंड) है.

इसे अमीर और गरीब के बीच की खाई को दिखाने के लिए एक स्टायर के रूप में बनाया गया था. कलाकार का मानना था कि “चाहे आप 200 डॉलर का लंच खाएं या 2 डॉलर का हॉट डॉग, टॉयलेट में एक ही होता है.” अगर इस सोने के टॉयलेट को पिघलाया जाए तो सिर्फ सोने की कीमत लगभग 85 करोड़ रुपये होगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री परेशान

ज़रूर पढ़ें