Toll Plaza New Rules: 1 अप्रैल से टोल नाकों पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद, जानें क्या है सरकार का नया आदेश

Toll Plaza New Rules: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है. सराकार ने टोल वसूली की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में अंतिम कदम उठा लिया है.
Toll Plaza New Rules

1 अप्रैल से बदल जाएंगे टोल से जुड़े ये नियम

Toll Plaza New Rules: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है. सराकार ने टोल वसूली की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में अंतिम कदम उठा लिया है. 1 अप्रैल 2026 से देशभर के किसी भी टोल प्लाजा पर नकद स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब यात्रियों को केवल FASTag या UPI के माध्यम से ही भुगतान करना होगा.

क्या है नया नियम?

नए नियम के अनुसार, 1 अप्रैल 2026 से देशभर के सभी टोल प्लाजा पर नकद (Cash) भुगतान की सुविधा पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. टोल प्लाजा पर एंट्री के लिए अब केवल FASTag और UPI को ही माना जाएगा. वर्तमान में कई लोग FASTag होने के बावजूद कैश लेन में खड़े होते हैं, जिससे लंबी कतारें लगती हैं. 1 अप्रैल से ये ‘कैश लेन’ खत्म कर दी जाएंगी.

डिजिटल भुगतान से वाहनों को टोल पर रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे न केवल समय बचेगा बल्कि बार-बार ब्रेक लगाने और गाड़ी स्टार्ट करने में होने वाले ईंधन के नुकसान में भी कमी आएगी. सरकार जल्द ही मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) सिस्टम लागू करने वाली है, जहां कोई बैरियर नहीं होगा और टोल अपने आप कट जाएगा. यह फैसला उसी भविष्य की तकनीक की नींव है.

फिलहाल क्या है स्थिति?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 नवंबर 2025 से लागू नियमों के तहत बिना FASTag वाले वाहन यदि UPI से भुगतान करते हैं, तो उन्हें टोल का 1.25 गुना देना पड़ता है. वहीं, नकद भुगतान करने पर टोल का दोगुना (2x) वसूला जा रहा है. 1 अप्रैल 2026 से यह दोगुना नकद देने का विकल्प भी खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अपना काम शुरू करने के लिए सरकार दे रही ₹90,000 का ‘बिना गारंटी’ लोन, जानें कैसे उठाएं इस स्कीम का लाभ

आम जनता के लिए क्या बदलेगा?

जिनके पास FASTag नहीं है, उन्हें 1 अप्रैल से पहले हर हाल में इसे लगवाना होगा. हाईवे पर सफर करने वालों के पास अपने मोबाइल में UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) होना अनिवार्य हो जाएगा ताकि इमरजेंसी में भुगतान किया जा सके.

ज़रूर पढ़ें