ये हैं भारत के टॉप 5 सबसे छोटे मेट्रो नेटवर्क, देखें लिस्ट

India’s Smallest Metro Networks: आगरा शहर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई मेट्रो सेवा शुरू किया है. वर्तमान में आगरा मेट्रो नेटवर्क 5.2 किलोमीटर ऑपरेशनल लेंथ के साथ शुरू हुआ है. यह लाइन शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ती है.
Metro Network

मेट्रो नेटवर्क

India’s Smallest Metro Networks: भारत के शहरों में आने-जाने के साधन लगातार बेहतर हो रहे हैं. अब कई छोटे शहर भी अपनी खुद की मेट्रो ट्रेनें चला रहे हैं. ये मेट्रो सेवाएं अक्सर एक ही लाइन या थोड़े से रास्ते पर शुरू होती हैं. इस समय कई नए शहर इस लिस्ट में आते हैं जहां मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई अभी कम है और मेट्रो का काम जारी है.

इतनी है पटना मेट्रो नेटवर्क की लंबाई

बिहार की राजधानी पटना शहर में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. पटना मेट्रो 4.6 किलोमीटर की ऑपरेशनल लेंथ के साथ अपनी सेवाएं शुरू की है. यह लाइन राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोगों के लिए आवागमन में सुविधा होगी.

आगरा मेट्रो नेटवर्क इतने किलोमीटर

आगरा शहर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई मेट्रो सेवा शुरू किया है. वर्तमान में आगरा मेट्रो नेटवर्क 5.2 किलोमीटर ऑपरेशनल लेंथ के साथ शुरू हुआ है. यह लाइन शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ती है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए यात्रा आसान हो गई है. यह भारत के सबसे छोटे परिचालन नेटवर्कों में से एक है.

इंदौर मेट्रो नेटवर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अब मेट्रो ट्रेन चलनी शुरू हो गई है. यात्रियों के लिए यह सेवा फिलहाल लगभग 6 किलोमीटर के छोटे से रास्ते पर शुरू हुई है. यह लाइन शहर के कुछ मुख्य इलाकों को जोड़ती है.

कितना है नवी मुंबई मेट्रो नेटवर्क

नवी मुंबई के लोगों के लिए मेट्रो सेवा अब शुरू हो गई है. 17 नवंबर 2023 को शुरू हुई यह मेट्रो लाइन-1 फ़िलहाल लगभग 11.1 किलोमीटर के रास्ते पर चलती है. यह लाइन सीबीडी बेलापुर (CBD Belapur) को पेंढार (Pendhar) से जोड़ती है और इसमें 11 स्टेशन हैं. यह सेवा नवी मुंबई के भीतर आने-जाने को बहुत आसान बनाती है.

ये भी पढ़ें-Indian Railway: सीनियर सिटीजंस और गर्भवती महिलाओं के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, लोअर बर्थ की सीट पाना हुआ आसान, जानिए क्या है नया नियम

गुड़गांव मेट्रो लाइन नेटवर्क

सबसे छोटे मेट्रो नेटवर्क में से एक है गुड़गांव मेट्रो लाइन. गुड़गांव में ‘रैपिड मेट्रो’ चलती है. यह दिल्ली मेट्रो से अलग है और लगभग 11.7 किलोमीटर लंबी है. यह लाइन शहर के ऑफिस इलाकों और साइबर हब को जोड़ती है. यह गुड़गांव में ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा साधन है.

ज़रूर पढ़ें