e-Aadhaar App जल्द होगा लॉन्च, अब घर बैठे अपडेट कर पाएंगे आधार कार्ड
e-Aadhaar App
e-Aadhaar App: भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड धारकों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाली है. इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) तैयार कर रही है. इस ऐप की मदद से लोग अपने आधार से जुड़े कई काम घर बैठे कर पाएंगे और बार-बार आधार सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी. उम्मीद है कि यह ऐप साल के अंत तक आ जाएगा.
क्या है e-Aadhaar?
e-Aadhaar आधार कार्ड का डिजिटल रूप है, जिसे आधार नंबर और OTP डालकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन नया ऐप इस प्रक्रिया को और भी आसान बना देगा. इसके ज़रिए लोग अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी घर बैठे बदल सकेंगे.
ऐप की खास बातें
इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस आईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. इससे ऐप सुरक्षित होगा और आधार अपडेट करना बहुत आसान हो जाएगा. अब आधार से जुड़े कामों के लिए ढेर सारे दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत नहीं होगी. सिर्फ फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बायोमैट्रिक अपडेट के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा, बाकी काम मोबाइल से हो जाएंगे.
UIDAI का प्लान है कि यह ऐप सरकारी डेटाबेस से अपने आप यूजर्स का डेटा ले लेगा. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा रिकॉर्ड और बिजली बिल जैसी डिटेल शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: दिवाली में मिल सकती है किसानों को 21वीं किस्त, जल्द करा लें e-kyc, जानिए पूरा प्रोसेस
क्यों खास है यह ऐप?
यह नया मोबाइल ऐप लोगों का समय और मेहनत बचाएगा. साथ ही आधार से जुड़ी सेवाओं को और सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा. यह डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.