UP School Closed: शीतलहर के चलते यूपी में 5 जनवरी तक स्कूल बंद, जानें बड़ी बातें

UP School Closed: भीषण कोहरे और गिरते तापमान के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है.
UP School Closed

UP School Closed

UP School Closed: भीषण कोहरे और गिरते तापमान के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (2 जनवरी) को अधिकारियों के साथ बैठक में साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए 5 जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

उन्होंने निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर न किया जाए. यह आदेश पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. यह आदेश उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डों (UP Board, CBSE, ICSE) और सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा.

शिक्षकों और स्टाफ के लिए नियम

जहां छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, वहीं कुछ जिलों में प्रशासनिक कार्यों या ऑनलाइन क्लास के संचालन के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आने के निर्देश दिए जा सकते हैं. हालांकि, अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्टाफ को भी राहत देने की बात कही गई है.

अभिभावकों और छात्रों के लिए जरूरी सलाह

सभी अभिभावकों को स्कूल दोबारा खुलने के संबंध में अपने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप या स्थानीय जिला प्रशासन (DM) के आदेश पर ही भरोसा करें. कुछ निजी स्कूलों ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प खुला रखा है ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: नए साल पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एलान, जानिए रूट और किराया

ज़रूर पढ़ें