Vande Bharat Express: वंदे भारत स्लीपर का जलवा, 24 घंटे में सारी टिकटें फुल, रेलवे की बंपर कमाई
Vande Bharat Expres
Vande Bharat Express: पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच रात्रिकालीन यात्रा को विश्वस्तरीय बनाने वाली ‘वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस’ आज कामाख्या से अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू कर रही है. 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद से ही इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह था, जो रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग के रूप में सामने आया है.
24 घंटे में बिके टिकट
एजेंसी रिपोर्टों के अनुसार, 19 जनवरी को सुबह 8:00 बजे जैसे ही इस नई सेवा के लिए बुकिंग विंडो खुली, यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मात्र 24 घंटे के भीतर 1AC, 2AC और 3AC की सभी श्रेणियों की टिकटें पूरी तरह बिक गईं. यह ट्रेन 22 जनवरी को कामाख्या से और 23 जनवरी को हावड़ा से अपनी पहली नियमित यात्रा पर निकलेगी.
पूर्वोत्तर भारत के लिए कनेक्टिविटी का नया युग
कामाख्या-हावड़ा रूट पर इस ट्रेन के चलने से असम और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार और पर्यटन को नई गति मिलेगी. यह ट्रेन अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में काफी कम समय में सफर पूरा करेगी. अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स, वैक्यूम टॉयलेट्स और शानदार इंटीरियर इसे ‘पटरियों पर चलता फिरता होटल’ बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Silver Rate Today: ऑल टाइम हाई के बाद चांदी धड़ाम, एक ही दिन में 16 हजार रुपए से ज्यादा सस्ती, जानें ताजा
कई सुविधाएं और अत्याधुनिक फीचर्स
वंदे भारत स्लीपर न केवल तेज है, बल्कि यह यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी प्रदान करती है. सीटों और बर्थ में बेहतर कुशनिंग दी गई है ताकि नींद में कोई खलल न पड़े. विमानों की तर्ज पर इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और आधुनिक वॉशबेसिन लगाए गए हैं.
यह ट्रेन ‘कवच’ (KAVACH) एंटी-कोलिजन तकनीक से लैस है, जो हादसों की संभावना को शून्य कर देती है. ट्रेन के डिब्बों में शोर को कम करने के लिए इंसुलेशन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सफर बेहद शांत रहता है.