Vande Bharat Express: आराम और रफ्तार का शानदार पैकेज, जल्द दिल्ली और पटना के बीच दौड़ेगी स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन
Vande Bharat Express
Vande Bharat Express: पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस अब पटना से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. यह नई ट्रेन उन यात्रियों के लिए खास अनुभव लेकर आएगी जो रातभर की यात्रा में राजधानी जैसी सुविधा और वंदे भारत जैसी रफ्तार एक साथ चाहते हैं.
पहली बार स्लीपर अवतार में वन्दे भारत
अब तक वंदे भारत ट्रेन केवल चेयर कार स्वरूप में चलती थी, जो दिन की यात्राओं में लोकप्रिय रही. लेकिन लंबी दूरी और रात की यात्रा को देखते हुए रेलवे ने इसका स्लीपर मॉडल तैयार किया है, जिसमें 3-टियर, 2-टियर और आरामदायक स्लीपर कोच शामिल होंगे. नई स्लीपर वंदे भारत में राजधानी जैसी प्रीमियम सुविधाएं और स्मूद राइड का अनुभव मिलेगा. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे और मॉडर्न कोच डिज़ाइन के साथ उन्नत सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर सस्पेंशन मिलेंगे. जो यात्रियों के लिए बेहतर नींद और कम यात्रा समय लगेगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk के इंटरनेट की भारत में क्या होगी कीमत? स्टारलिंक ने बताया अपना प्लान, 1 महीने का फ्री ट्रायल
कब से शुरू होगी?
अभी रेलवे की ओर से सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन परीक्षण चरण पूरा होने के बाद इसे जल्द शुरू किया जाएगा. अनुमान है कि यह ट्रेन अगले कुछ महीनों में पटरी पर उतर सकती है. रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जैसे आराम और वंदे भारत जैसी स्पीड को संयोजित करेगी. यानी यात्रियों को तेज़ सफर, प्रीमियम स्लीपर कोच और आधुनिक सुविधाओं का शानदार अनुभव मिलेगा.