स्वतंत्रता दिवस पर धमाकेदार सेल, Apple प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है मोटा डिस्काउंट
फ्रीडम सेल
Freedom Sale: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स ने अपनी मेगा फ्रीडम सेल की शुरुआत कर दी है. यह सेल 17 अगस्त 2025 तक चलेगी और इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शोपिंग कर सकते हैं. इस ऑफर में प्रीमियम गैजेट्स, होम अप्लायंसेज़, वियरेबल्स और एंटरटेनमेंट डिवाइस पर विशेष कीमतों में कटौती की गई है, जिससे ग्राहक घर बैठे या नजदीकी स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं.
विजय सेल्स की इस सेल में Apple प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. सेल iPhone मात्र 42,490 रुपये से, MacBook 69,490 रुपये से और iPad 30,100 रुपये से उपलब्ध हैं. ICICI और SBI बैंक कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी मिल रहा है.
होम अप्लायंसेज़ पर आकर्षक ऑफर
होम अप्लायंसेज़ में QLED TV 10,990 रुपये से, माइक्रोवेव 4,999 रुपये से, वॉशिंग मशीन 8,990 रुपये से और AC 26,490 रुपये से शुरू हो रहे हैं. वहीं, ऑडियो डिवाइस 299 रुपये से और स्मार्टवॉच 999 रुपये से खरीदी जा सकती है. वर्क एसेंशियल्स में लैपटॉप 25,490 रुपये से और स्मार्टफोन 6,499 रुपये से उपलब्ध हैं.
खास डील्स और बैंक ऑफर्स
Apple लवर्स के लिए इस सेल में iPhone 42,490 रुपये से शुरू हो रहा है, जिस पर बैंक डिस्काउंट के साथ प्रीमियम टेक्नोलॉजी को और किफायती बनाया गया है. MacBook 69,490 रुपये से उपलब्ध है, जो क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट है.
American Express कार्ड से 25,000 रुपये से ऊपर के EMI ट्रांजैक्शन पर 20,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट 13 से 17 अगस्त 2025 तक दिया जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि फोन और अन्य गैजेट्स की कीमत में समय-समय पर बदलाव संभव है, इसलिए खरीदने से पहले कीमत जरूर जांच लें.
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 140 किमी प्रति घंटा की होगी स्पीड, जानिए कहां से कहां तक चलेगी