Vivo V60e 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, 200 MP कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ है खास
Vivo V60e 5G launch
Vivo V60e 5G: V60e 5G का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यह फोन 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में एंट्री मारेगा. वीवो ने इसे India का पहला AI Festival Portrait कैमरा फोन बताया है, जिसे खासतौर पर दिवाली सीज़न के लिए लाया जा रहा है. 7 अक्टूबर को एक बड़ा इवेंट होगा जिसमें Vivo V60e की कीमत और सेल डेट का खुलासा किया जाएगा. उम्मीद है कि फोन दिवाली से पहले खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह स्मार्टफोन Noble Gold और Elite Purple कलर में मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
फोन में Android 14 आधारित 5th Gen OS मिलेगा, जिसमें 5 साल तक अपडेट आएंगे. इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹30,999 हो सकती है. वहीं 12GB RAM + 256GB की कीमत ₹31,999 रुपये हो सकती है.
मिलेंगे दमदार फीचर्स
Vivo V60e में 200MP Ultra HD Portrait मेन कैमरा के साथ 85mm Telephoto Portrait लेंस और 50MP Eye AF Group Selfie कैमरा मिलेगा. इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलेगा 2.5GHz की क्लॉक स्पीड देगा. वहीं, फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसमें Quad Curved Screen मिलेगी जो हाई रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस सपोर्ट देगी. इसमें IP68 + IP69 रेटिंग मिलेगी जो पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें: Nothing ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया OS 4.0 अपडेट, इस स्टेप्स से करें इंस्टॉल