नेटवर्क के बिना कॉलिंग! Xiaomi ने लॉन्च की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi
Xiaomi 15T Pro: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15T और 15T Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दोनों फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं और खास बात यह है कि इनमें ऐसा फीचर दिया गया है जिससे आप बिना Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं. जिसे Xiaomi Astral Communication नाम दिया गया है. आइए जानते हैं
मिलेंगे दमदार फीचर्स
Xiaomi 15T Pro में 6.83 इंच का AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. इस फोन को MediaTek का Dimensity 9400+ प्रोसेसर पॉवर देगा. इसके साथ 50MP + 50MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में 5500mAh की बैटरी और 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलेगी.
Xiaomi 15T में भी 6.83 इंच का AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. लेकिन इस फोन में MediaTek का Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इसके साथ 50MP + 50MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में 5500mAh की बैटरी और 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलेगी.
कितनी होगी कीमत?
फिलहाल Xiaomi ने इन फोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन ये ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. Xiaomi 15T Pro के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 649 पाउंड (लगभग ₹77,000) है. Xiaomi 15T के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 549 पाउंड (लगभग ₹65,000) है. इसे 512GB स्टोरेज वर्जन में भी लॉन्च किया गया है. 15T Pro ब्लैक, ग्रे और माचा गोल्ड कलर में आता है. जबकि 15T कलर ऑप्शन में ब्लैक, ग्रे और रोज गोल्ड शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी की टेंटेटिव डेटशीट, 2026 में इस तारीख से शुरु हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं
नेटवर्क के बिना कॉलिंग!
Xiaomi के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में Astral Communication फीचर मिल रहा है. इसकी मदद से यूजर बिना Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क के भी वॉयस कॉल कर सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए फोन में सिम कार्ड और शाओमी अकाउंट लॉगिन होना जरूरी है. इसमें ब्लूटूथ कम्युनिकेशन का एक्सटेंडेड वर्जन इस्तेमाल होता है. दोनों कॉल करने वाले लोगों के पास यह फीचर वाला Xiaomi डिवाइस होना जरूरी है.