एक दिन में 2 घंटे ही इस्तेमाल कर सकेंगे फोन, इस शहर में स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए बना नियम

Smartphone Users Rules: स्मार्टफोन की लत से बचाने के लिए जापान के टोयोके शहर ने नया प्रस्ताव पेश किया है. इसमें नागरिकों को दिन में सिर्फ 2 घंटे फोन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, हालांकि यह नियम अनिवार्य नहीं होगा.
Smartphone users

स्‍मार्टफोन यूजर (सांकेतिक तस्‍वीर)

Smartphone Users Rules: आजकल के समय में स्मार्टफोन की लत से बचाने का उपाय बहुत ही कम लोगो को मालुम होता है, लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाऐंगे कि जापान के टोयोके शहर ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है. इसमें नागरिकों को दिन में सिर्फ 2 घंटे फोन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, हालांकि यह नियम किसी भी तरह के दंड के साथ अनिवार्य नहीं होगा.

क्यों उठाया गया यह कदम

अभी के समय में हर उम्र के लोग मोबाइल पर घंटों समय बिता रहे हैं. बच्चे पढ़ाई और नींद छोड़कर फोन में लगे रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार स्क्रीन देखने से नींद की कमी, मानसिक तनाव और शारीरिक दिक्कतें बढ़ रही हैं. इन खतरों को देखते हुए टोयोके नगरपालिका ने स्मार्टफोन टाइम सीमित करने का सुझाव दिया है.

बच्चों और युवाओं के लिए अलग गाइडलाइन

जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्कूल के बच्चों को रात 9 बजे के बाद फोन इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. वहीं, जूनियर हाई और उससे बड़े छात्रों के लिए यह समय सीमा रात 10 बजे तय की गई है. वयस्कों के लिए भी यही सीमा लागू होगी. प्रस्‍ताव में दिन में काम और पढ़ाई को छोड़कर अधिकतम 2 घंटे ही मोबाइल इस्तेमाल करने की बात कही गई है.

इस प्रस्ताव पर शहर से 120 से ज्यादा ईमेल और कॉल निगम को मिल चुके है. जिनमें से करीब 80% ने विरोध जताया. लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल परिवार का निजी फैसला होना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इसे “नामुमकिन” बताया. किसी ने कहा कि 2 घंटे में न तो फिल्म देखी जा सकती है और न किताब पढ़ी जा सकती है. हालांकि, समर्थकों ने इसे बच्चों और युवाओं के लिए जरूरी भी बताया है.

ये भी पढे़ं- नया फोन खरीदने का कर रहे हैं प्लान? iPhone 17 लॉन्च से पहले घट सकती है पुराने मॉडल्स की कीमत

मेयर की सफाई और पुराना उदाहरण

प्रस्‍ताव पर लाेगों की नाराजगी के बाद शहर के मेयर मसाफुमी कोकी ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक गाइडलाइन है, न कि सख्त नियम. इसका उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि परिवार आपस में बातचीत कर फोन इस्तेमाल का सही समय तय करें. उन्‍होंने कहा कि इससे पहले 2020 में जापान के कागावा रीजन ने बच्चों के लिए गेमिंग और स्मार्टफोन टाइम पर सीमा तय की थी, लेकिन उसका असर भी सीमित ही रहा था.

कितना असरदार होगा नियम?

जापान की Children and Families Agency की रिपोर्ट बताती है कि जापानी युवा औसतन हफ्ते के दिनों में 5 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या लोग वाकई में 2 घंटे ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल सीमित कर सकेंगे. यह प्रस्ताव अक्टूबर से लागू हो सकता है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे अपनाते हैं या सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाएगा.

ज़रूर पढ़ें