Youtube ने भारतीयों के लिए खोला खजाना! 3 साल में दिए 21 हजार करोड़ रुपये
Youtube
Youtube: यूट्यूब ने भारत में पिछले तीन साल के अंदर क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को ₹21,000 करोड़ का भुगतान किया है. इस बात की जानकारी मुंबई में आयोजित वेव्स समिट के दौरान यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने दी. समिट के दौरान मोहन ने बताया कि वे भारत में क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों के विकास के लिए 850 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहे हैं.
नील मोहन ने कहा, “अगले दो वर्षों में, YouTube भारतीय रचनाकारों, कलाकारों और मीडिया कंपनियों के विकास में तेज़ी लाने के लिए 850 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश करेगा। और ये सिर्फ़ संख्याएँ नहीं हैं, ये ठोस प्रभाव हैं, जो एक जीवंत नए भारत के लिए अनगिनत करियर और व्यवसाय के रास्ते तैयार कर रहे हैं.”
भारत को एक क्रियेटर देश बताते हुए नील ने कहा कि पिछले वर्ष देश के 100 मिलियन से अधिक चैनलों ने यूट्यूब पर सामग्री अपलोड की, जिनमें से 15,000 से अधिक चैनलों के 1 मिलियन से अधिक ग्राहक थे. उन्होंने आगे कहा, “यह कुछ महीने पहले 11,000 चैनलों से ज़्यादा है. और YouTube ने इन क्रिएटर्स और अनगिनत लोगों को न केवल अपने जुनून को दुनिया के साथ साझा करने में सक्षम बनाया है, बल्कि वफ़ादार फ़ैनडम और सफल व्यवसाय बनाने में भी मदद की है.”
यह भी पढ़ें: अब गलती से किसी दूसरे को नहीं होगा UPI पेमेंट, लागू हुए नए नियम