Holi Special Train: यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Train: होली पर यात्रियों की भीड़ को कम करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये विशेष ट्रेनें हावड़ा और आनंद विहार (T), मालदा टाउन और उधना, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और पुणे और मालदा टाउन और दिल्ली के बीच संचालित की जाएंगी.
Train

ट्रेन, फाइल फोटो

Holi Special Train: होली पर सबसे ज्यादा लोग यूपी-बिहार आते हैं. ट्रेनों में होली के लिए सीटें पहले ही बुक हो जाती है. ऐसे में कई लोग वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का इंतजार ही करते रह जाते हैं. ऐसे में रंगों के इस त्योहार का रंग अपनों से दूर रह कर फिंका न पड़ जाए, इसके लिए ECR यानी ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न मार्गों में सात और अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

होली पर यात्रियों की भीड़ को कम करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये विशेष ट्रेनें हावड़ा और आनंद विहार (T), मालदा टाउन और उधना, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और पुणे और मालदा टाउन और दिल्ली के बीच संचालित की जाएंगी.

होली पर 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

होली के लिए स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए 36,500 बर्थ और 800 सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी. गाड़ी संख्या 03009, हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च, 16 मार्च, 20 मार्च और 24 मार्च को (4 ट्रिप) हावड़ा से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 8 मार्च, 18 मार्च, 22 मार्च और 26 मार्च (4 ट्रिप) को आनंद विहार से रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 3:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

कई स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इन स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों सहित 18 स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च, 11 मार्च, 15 मार्च, 19 मार्च और 23 मार्च (5 ट्रिप) को हावड़ा से 17:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 9 मार्च, 13 मार्च, 17 मार्च, 21 मार्च और 25 मार्च (5 ट्रिप) को आनंद विहार से रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों सहित 18 स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना होली स्पेशल ट्रेन 16 और 22 मार्च (2 ट्रिप) को मालदा टाउन से 12:20 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन रात 12 बजकर 45 मिनट पर उधना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 और 24 मार्च (2 ट्रिप) को उधना से 12:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 2:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 03101 कोलकाता-पुरी होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 13, 18 और 20 मार्च (3 ट्रिप) को कोलकाता से 23:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:35 बजे पुरी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या- 03102 पुरी-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 14, 19 और 21 मार्च (3 ट्रिप) को पुरी से 15:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में अंदुल, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च (1 ट्रिप) को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 मार्च (01 ट्रिप) को पुणे से 22:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें: जो दो-दो बार फेल हुआ, उसे प्रधानमंत्री कैसे बना दिया?”, अब राजीव गांधी मणिशंकर अय्यर के बयान से बवाल

गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार (T) होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 मार्च (1 ट्रिप) को मालदा टाउन से 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:30 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. गाड़ी सांख्या 03436 आनंद विहार (T)- मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 मार्च (01 ट्रिप) को आनंद विहार (T) से 15:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 19 स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 03413 मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च और 16 मार्च (02 ट्रिप) को मालदा टाउन से 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03414 दिल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 मार्च और 19 (02 ट्रिप) को दिल्ली से 13:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी.

ज़रूर पढ़ें