उत्तर प्रदेश में बसने जा रहा नया शहर, 6 हजार एकड़ के टाउनशिप का बना मास्टर प्लान

Uttar Pradesh: यूपी में एक नया टाउनशिप बसने जा रही है, जो 6 हजार एकड़ में होगी. सरकार ने ये फैसला यूपी के विकास को ध्यान में रखकर किया है. योगी सरकार ने इस टाउनशिप के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है.
Uttar Pradesh

यूपी में एक नया टाउनशिप बसने जा रही

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के विकास को देखते हुए सरकार एक नया टाउनशिप बसने जा रही है. यह टाउनशिप 6 हजार एकड़ में फैलेगी. सरकार ने ये फैसला यूपी के विकास को ध्यान में रखकर किया है. इस टाउनशिप में लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के ही प्लॉट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे. योगी सरकार ने इस टाउनशिप के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है.

मास्टर प्लान के तहत सरकार ये टाउनशिप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एरिया में बसाने जा रही है. जिसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्लान तैयार किया है. इसके लिए जमीन के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.

इस टाउनशिप को लेकर विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने कहा है कि इस योजना के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है. इन गांवों में भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पुरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल है. ये टाउनशिप लखनऊ-सीतापुर रोड पर विकसित की जा रही है.

गांवों के अधिग्रहण आदेश

LDA के प्रेसिडेंट ने बताया- ‘टाउनशिप को लेकर 5 सीनियर अफसरों की एक कमेटी बनाई गई है. जिन्हें भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के काम को तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. प्राधिकरण ने बीते 3 मार्च को ही गांव की जमीन के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी कर दिया था.’

NCR की तरह SCR का निर्माण

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे 5 जिलों के कुछ इलाकों को लेकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई थी. राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र SCR का गठन किया था. ये नई टाउनशिप इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. जिसे पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा का चौंकाने वाला Video आया सामने, तोड़फोड़-आगजनी करते, तलवारें लहराते नजर आए उपद्रवी

सरकार के टाउनशिप वाली योजना से आम लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे. करीब 40 साल बाद LDA नया टाउनशिप विकसित करने जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें