आधार अपडेट हुआ पहले से आसान, EPFO ने दी ऑनलाइन सुधार की सुविधा, बिना अप्रूवल के होगा काम

EPFO Update: EPFO ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत आधार और UAN से संबंधित कई कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
Aadhar Update

आधार अपडेट

EPFO Update: EPFO ने आधार कार्ड को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जोड़ने और उसकी डिटेल्स को अपडेट करने की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है. अब कर्मचारियों को आधार सेंटर पर लंबी लाइनों में लगने या बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. EPFO ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत आधार और UAN से संबंधित कई कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं. यह सुविधा 13 अगस्त को जारी एक सर्कुलर के आधार पर लागू की गई है.

आधार और UAN लिंक करने की प्रक्रिया

अगर आपके UAN में दर्ज नाम, जन्मतिथि, या जेंडर आधार कार्ड के रिकॉर्ड से पूरी तरह मिलते हैं, तो आप अपने नियोक्ता (एम्प्लॉयर) के माध्यम से आधार को UAN से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए नियोक्ता को EPFO के पोर्टल पर उपलब्ध नो योर कस्टमर (KYC) फंक्शनैलिटी का उपयोग करना होगा. यह प्रक्रिया तेज और कम औपचारिकताओं वाली है, जिससे कर्मचारियों को अपने PF लाभ जल्दी और आसानी से मिल सकेंगे.

जॉइंट डिक्लेरेशन (JD) फंक्शनैलिटी

कई बार UAN और आधार कार्ड की डिटेल्स में अंतर होता है, जैसे नाम, जन्मतिथि, या जेंडर में गड़बड़ी. पहले इसे ठीक करने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब EPFO ने जॉइंट डिक्लेरेशन (JD) फंक्शनैलिटी शुरू की है. इसके जरिए नियोक्ता ऑनलाइन रिक्वेस्ट दाखिल कर गलत डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं. यह सुविधा मैन्युअल प्रक्रिया को लगभग समाप्त कर देती है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है.

गलत आधार नंबर लिंक होने का समाधान

अगर आपके UAN के साथ गलत आधार नंबर लिंक हो गया है, तो अब नियोक्ता JD फंक्शनैलिटी के जरिए सही आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद रिक्वेस्ट EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल ऑफिस) को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी. यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी है, जिससे कर्मचारियों को अपने लाभ प्राप्त करने में देरी नहीं होगी.

आधार सीडिंग की शुरुआत

EPFO ने आधार सीडिंग की सुविधा साल 2014 में शुरू की थी. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को उनके PF लाभ सीधे प्रदान करना और नियोक्ता पर निर्भरता को कम करना था. नई सुविधा के साथ यह प्रक्रिया और भी सरल हो गई है, जिससे कर्मचारी अपनी डिटेल्स आसानी से अपडेट कर सकते हैं और EPFO की सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के उठा सकते हैं.

UIDAI की नई पहल

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भी आधार अपडेट को आसान बनाने के लिए एक नया QR कोड आधारित मोबाइल ऐप लाने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप के जरिए यूजर्स नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे. यह ऐप नवंबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है. हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, फेस, या आइरिस) के लिए अभी भी आधार सेंटर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Special Train: खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी, जन्माष्टमी पर 2 स्पेशल ट्रेन की सौगात, जानिए शेड्यूल, रूट और किराया

आधार अपडेट की सीमाएं

UIDAI के नियमों के मुताबिक, आधार कार्ड में कुछ बदलावों की सीमा निर्धारित है: नाम: दो बार बदला जा सकता है.
पता और मोबाइल नंबर: कितनी भी बार अपडेट किया जा सकता है.
जन्मतिथि: केवल एक बार बदली जा सकती है.
2025 में ये अपडेट मुफ्त में किए जा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें