खत्म होगा 9 महीने का इंतजार, स्पेस से वापस लौट रहीं Sunita Williams, जानें कब धरती पर लैंड होगा ड्रैगन क्राफ्ट

Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स अपने क्रू मेंबर बूच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ स्पेस से पृथ्वी पर लौट रही हैं. सुनीता का उनके क्रू के साथ धरती की तरफ आने का सफर शुरू हो गया है. अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद वह धरती पर लौट रही हैं. सुनीता विलियम्स भारतीय समय के हिसाब से बुधवार की सुबह धरती पर आ जाएंगी.
Sunita Williams's return from space

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी

Sunita Williams Return: पिछले 9 महीनों से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स की घर वापसी होने जा रही है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स) अपने क्रू मेंबर बूच विल्मोर (Booch Wilmore), निक हेग (Nick Hague) और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Russian cosmonaut Alexander Gorbunov) के साथ स्पेस से पृथ्वी पर लौट रही हैं. सुनीता का उनके क्रू के साथ धरती की तरफ आने का सफर शुरू हो गया है. अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद वह धरती पर लौट रही हैं.

सुनीता विलियम्स भारतीय समय के हिसाब से बुधवार की सुबह धरती पर आ जाएंगी. सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की वापसी Elon Musk के SpaceX के Crew Dragon Craft से हो रही है. सुनीता विलियम्स को लेकर ड्रैगन क्राफ्ट भारतीय समय के हिसाब से बुधवार सुबह 3:27 बजे लैंड करेगा. इसका दुनियाभर में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

कैसे हो रही है वापसी?

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के लिए ड्रैगन कैपसूल धरती की ओर बढ़ चुका है. इससे पहले स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ISS से सफलतापूर्वक अनडॉक हो गया है. इसके बाद पूरी टीम की धरती पर लौटने की 17 घंटे की यात्रा शुरू हो गई है. 18 मार्च को सुबह 10:35 बजे क्राफ्ट की अनडॉकिंग हुई.

ड्रैगन हार्मोनी मॉड्यूल पर स्टेशन के आगे की ओर वाले पोर्ट से अलग हो गया और नियंत्रित थ्रस्टर फायरिंग के तहत धीरे-धीरे दूर चला गया. कैप्सूलअपने महत्वपूर्ण सिस्टम जांच करेगा और बुधवार की सुबह के लिए निर्धारित डीऑर्बिट बर्न के लिए तैयार होगा. ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से एंट्री करेगा तो उसे 19 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे अटलांटिक महासागर में सुरक्षित उतरने के लिए पैराशूट तैनात करने से पहले भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

19 मार्च को सुबह 02.41 बजे डीऑर्बिट बर्न यानी धरती के वायुमंडल में यान का प्रवेश होगा. सुबह 03.27 बजे समुद्र में यान की लैंडिंग होगी. सुबह 05.00 बजे पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. सुनीता और बुल को धरती पर लौटने में कुल 17 घंटे लगने वाले हैं.

ISS का ड्रैगन कैपसूल फ्लोरिडा में करेगा लैंड

इस लैंडिंग के लिए NASA और SpaceX ने एजेंसी के क्रू-10 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की स्थितियों का आकलन करने के लिए मीटिंग भी की. इससे पहले उनकी लैंडिंग का दिन बुधवार के लिए तय किया गया था. लेकिन मौसम की अनुकूल स्थिति के बाद एक दिन पहले का समय निर्धारित किया गया. NASA की ओर से लगातार सभी स्थिति पर नजर बनाई जा रही है.

Dragon Craft अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास पानी में उतरेगा. इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक करके अंतरिक्ष यान से बाहर निकाला जाएगा. सफल लैंडिंग के बाद चालक दल को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में कुछ दिनों के लिए नियमित पोस्ट-मिशन मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ के रूप में दुनिया ने भारत का विराट स्वरूप देखा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

यहां देखें लाइव प्रसारण

NASA ने कहा है कि सुनीता और उनके साथियों की वापसी का सीधा प्रसारण किया जाएगा. स्पेस से ड्रैगन कैप्सूल की अनडॉकिंग और फिर समुद्र में लैंडिंग को नासा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. NASA ने कहा है कि वह नौ महीने बाद लौट रहे अपने एस्ट्रोनॉट की वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

Live Video from the International Space Station (Official NASA Stream)

ज़रूर पढ़ें