Airtel के बाद Elon Musk की Starlink की Jio के साथ डील, भारत में जल्द शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट
Jio-SpaceX Deal
Jio-SpaceX Deal: मंगलवार दोपहर खबर आई कि भारत में Elon Musk की एंट्री होने जा रही है. यह एंट्री Airtel के साथ हुई डील के बाद होने जा रही है. मंगलवार को Airtel ने Elon Musk की SpaceX के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था. इसके बाद अब Reliance Jio ने Elon Musk के SpaceX के पार्टनरशिप कर ली है. जिससे अब Starlink सर्विस को भारत लाया जाएगा. Starlink सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जो लंबे समय भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की कोशिश कर रहा है.
इस डील की जानकारी खुद Reliance Jio ने एक्स पर ट्वीट करके दी. हालांकि अभी कई भारतीय अथॉरिटीज से इस डील को अप्रूवल मिलना बाकी है. इस अप्रूवल के बाद ही भारत में Starlink की सर्विस शुरू होंगी.
इस डील को लेकर Reliance ने कहा है कि कंपनी Starlink के डिवाइस, हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन में मदद करेगा. इसके लिए Jio प्लेटफॉर्म की मदद ले सकेंगे. जो रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स के रूप में उपलब्ध होगा.
बता दें कि मंगलवार को Airtel ने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की जानकारी दी थी. जिसके बाद भारतीय कस्टमर को जल्द ही Starlink का हाई स्पीड इंटरनेट मिल पाएगा. इस मामले में भी SpaceX का भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस लेना बाकी है.
टेलाइट बेस्ड इंटरनेट
Reliance की डील Elon Musk की SpaceX की Starlink के साथ हुई है. Starlink एक सेटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है. जिसे खुद Elon Musk की कंपनी SpaceX ने डेवलप किया है. इसके लिए मोबाइल टावर लगाने की जरूरत नहीं होती है. Starlink दुनिया भर में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराना चाहती है. इसका फायदा खासकर उन इलाकों में जहां वायर ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है.
आसमान में हजारों लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सेटेलाइट होते हैं, जो धरती से लगभग 550 किमी ऊपर होते हैं. ये सेटेलाइट लेजर लिंक की मदद से एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं और डेटा को तेजी से ट्रांसमिट करते हैं. इस सर्विस को Starlink कहते हैं.
Jio CEO मैथ्यू ओमन का बयान
इस डील को लेकर Reliance Jio के ग्रुप CEO मैथ्यू ओमन ने कहा- ‘हर भारतीय की किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक पहुंच हो, यह Jio की प्राथमिकता है. Starlink को भारत में लाने के लिए SpaceX के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. सभी के लिए बिना रूकावट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है. Jio के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में स्टारलिंक के साथ हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस AI-संचालित युग में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं, जिससे देश भर के समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा सकेगा.’
यह भी पढ़ें: MP Weather: पारा 39°के पार; धार-नर्मदापुरम सबसे गर्म, जानिए अब कैसा होगा मौसम का हाल
SpaceX का भी Jio को लेकर बयान
SpaceX के प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर ग्वेने शॉटवेल ने कहा- ‘हम भारत की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए Jio की सराहना करते हैं. हम जियो के साथ काम करने, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने और भारतीय कस्टमर्स और बिजनेसेस को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने को तैयार हैं.