AI+ ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन, 5000 रुपये की कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

AI+ ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करके हलचल मचा दी है. इन स्मार्टफोन्स की खासियत इनकी बेहद किफायती कीमत है, जो ₹5,000 से भी कम है.
AI+ Smartphone

AI+ Smartphone

AI+ Smartphones: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट-फ्रेंडली ऑप्शन्स की बढ़ती मांग के बीच, AI+ ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करके हलचल मचा दी है. इन स्मार्टफोन्स की खासियत इनकी बेहद किफायती कीमत है, जो ₹5,000 से भी कम है, और साथ ही इनमें मिलने वाले दमदार फीचर्स भी.

AI+ के इन नए फोन्स का मुख्य उद्देश्य उन लाखों भारतीय उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करना है जो सीमित बजट के कारण महंगे फोन्स नहीं खरीद पाते हैं. कंपनी का दावा है कि इन फोन्स में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर उच्च मूल्य वर्ग के स्मार्टफोन्स में मिलते हैं.

कितनी होगी कीमत?

AI+ ने बाजार में दमदार फीचर्स वाले दो स्मार्ट फोन्स को उतारा है. जिममें से एक 5G और एक 4G फोन है. Ai+ Pulse 4G की कीमत 5G के मुकाबले सस्ता है. सस्ते फोन को 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 4,999 और 128 जीबी वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये होगी. वहीं, 5G फोन को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6 जीबी रैम वाले फोन को 7,999 और 8 जीबी रैम- 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

मिलेंगे दमदार फिचर्स

AI+ Pulse एक 4G स्मार्टफोन है जो उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें एक किफ़ायती और भरोसेमंद डिवाइस की तलाश है. इसमें 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. यह Unisoc T615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज या 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आएगा है. साथ ही 50MP का डुअल AI रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा, फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है. यह Android 15 पर आधारित NxtQuantum OS पर चलता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए मुफ्त बस यात्रा, जानें ‘Saheli Smart Card’ की पूरी प्रक्रिया

AI+ Nova 5G उन यूज़र्स के लिए है जो किफ़ायती दाम पर 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं. इसमें कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. इसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है. यह Unisoc T8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो बेहतर प्रदर्शन और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है. यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध है. इसमें भी 50MP का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें भी 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. यह भी Android 15 पर आधारित NxtQuantum OS पर चलता है.

ज़रूर पढ़ें