New Toll Policy: 3 हजार रुपये में सालाना पास, रोज-रोज नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स, जानें नई पॉलिसी में क्या होगा खास

अगर आप अपनी गाड़ी से लंबे सफर पर जाते हैं तो आपके के लिए खुशखबरी है. सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी लाने जा रही है. जिसमें आप 3 हजार में एक साल और 30 हजार में 15 सालों के लिए टोल टैक्स से मुक्ति पा सकते हैं.
Toll plaza file photo.

Toll plaza file photo.

New Toll Policy: अब सड़क के लंबे सफर में आपके लिए टोल प्लाजा की बाधा खत्म होने वाली है. सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी लागू करने वाली है. जिसमें अगर आपने फास्टैग को एक बार 3 हजार रुपये से रिचार्ज करवा लिया तो फिर आपको साल भर तक टोल से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं 30 हजार के रिचार्ज से 15 सालों के लिए पास बनेगा. जिससे आपका 15 सालों तक किसी भी टोल प्लाजा पर फ्री में आना-जाना हो सकेगा. हालांकि नई टोल पॉलिसी के नियमों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

15 दिन में होगी नई टोल पॉलिसी की घोषणा

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 15 दिन में एक नई टोल पॉलिसी की घोषणा होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही नई टोल पॉलिसी को लेकर केंद्र सरकार घोषणा करेगी. इससे आपकी टोल को लेकर शिकायतें दूर हो जाएंगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को हुए एक इवेंट के दौरान जल्द ही देश में नई टोल पॉलिसी लागू होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे. नए सिस्टम के लागू होने के बाद टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए टोल अपने आप ही कट हो जाएगा.  सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट की पहचान की जाएगी और ऑटोमेटिक ही टोल कट हो जाएगा.

किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा

नए टोल सिस्टम के तहत अब किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा. मतलब जितना जितनी आपकी गाड़ी चलेगी उतना ही टैक्स भरना होगा. अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो कुछ दिनों में आप बिना टोल प्लाजा पर रुके देशभर में घूम पाएंगे. एनुअल फास्टैग पास से पैसे और टाइम दोनों की बचत होगी.   हालांकि नई टोल नीति को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढे़ं: बुरहानपुर में मेरठ की तरह पति की हत्या, पत्नी ने सिर पर बीयर की बोतल मारी, फिर प्रेमी के भेजे बदमाशों ने किए 31 वार

ज़रूर पढ़ें