Bank Holiday: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटाएं काम, देखें पूरी लिस्ट

आरबीआई के कलैंडर के अनुसार अप्रैल में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में रविवार और शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
Bank Holiday

अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: आरबीआई ने अप्रैल महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के कलैंडर के अनुसार अप्रैल में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में रविवार और शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में भी रिजनल पर्व के अनुसार भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की छुट्टी के साथ आप अपने कई कामों के ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. लेकिन बैंक जाने से पहले बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें.

अप्रैल में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल (सालाना बैंक क्लोजिंग)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
5 अप्रैल (बाबू जगजीवन राम जन्मदिन)- हैदराबाद- तेलंगाना में बैंक बंद
6 अप्रैल (रविवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
10 अप्रैल (महावीर जयंती)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
12 अप्रैल (दूसरा शनिवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
13 अप्रैल (रविवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल (बंगाली न्यू ईयर, भोग बिहू)- कुछ राज्यों में बैंक बंद
16 अप्रैल (भोग बिहू)- असम में बैंक बंद
18 अप्रैल (गुड फ्राइडे)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
20 अप्रैल (रविवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
21 अप्रैल (गरिया पूजा)- अगरतला में बैंक बेद रहेंगे
26 अप्रैल (चौथा शनिवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
27 अप्रैल (रविवार)- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
29 अप्रैल (परशुराम जयंती)- शिमला में बैंक बंद
30 अप्रैल (अक्षय तृतीया)- कर्नाटक में बैंक बंद

यह भी पढ़ें: ATM ही नहीं, UPI से भी निकलेगा PF का पैसा, इन दिन से शुरू होगी सर्विस!

ज़रूर पढ़ें