12वीं के बाद सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की आखिरी तारीक
Indian Army
Indian Army: भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत जनवरी 2026 बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह उन युवाओं के लिए शानदार मौका है, जो 12वीं के बाद सीधे सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि भी 12 जून 2025 ही है, इसलिए समय रहते आवेदन जरूर कर दें.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो.
अभ्यर्थी जेईई (मेन) 2025 परीक्षा में उपस्थित हुआ हो. इसके लिए उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 माह से 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए. (जन्म तिथि 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009). इस योजना के तहत आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है. किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
इसके लिए आवेदकों को जेईई (मेन) स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिं किया जाएगा. इसके बाद एसएसबी इंटरव्यु, मेडिकल परीक्षा और अंतिम मेरिट लिस्ट आएगी. चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी जैसी गहन और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन प्रदान किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर पंजीकरण करें.
- सभी जरूरी विवरण सही-सही भरें.
- आवश्यक दस्तावेज जैसे 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: जाम के शौकीनों को बड़ी राहत, जानें भारत में कब से सस्ती मिलेगी बियर