Telegram को बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया ने लगाया 1 मिलियन डॉलर का फाइन, ये है वजह

टेलिग्राम ने 160 दिनों में भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसी के चलते ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी ने टेलीग्राम पर 9,57,780 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फाइन लगाया है.
Telegram

टेलीग्राम

Telegram: सोशल मीडिया ऐप Telegram की मुशीबतें बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया में ऐप पर 1 मिलीयन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का पाइन लगाया गया है. ये फाइन ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी ने लगाया है. एजेंसी ने टेलीग्राम से आतंकवाद और बाल उत्पीड़न कंटेंट से निपटने के सवालों पर जवाब ना देने पर लगाया है.

नोटिस का जवाब नहीं देने पर लगा फाइन

ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी ने कई कंपनियों को एक नोटिस भेजा था, जिसमें कंपनियों से आतंकवाद, हिंसा और बाल उत्पीड़न के खिलाफ उठाए कदमों पर जानकारी मांगी थी. लेकिन टेलिग्राम ने 160 दिनों में भी इस नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसी के चलते ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी ने टेलीग्राम पर 9,57,780 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फाइन लगाया है.

पिछले साल भी टेलीग्राम पर उठे थे सावल

ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी की कमिश्ननर जूली इनमैन ग्रांट ने बताया की सभी कंपनियों को ऑस्ट्रेलिया के कानूनों का पालन करना होगा. नहीं को एक्शन होगा. सेफ्टी एजेंसी ने पिछले साल भी टेलीग्राम को घेरा था. ऐप को ऐसा बताया जहां लोग एक्ट्रिमिजन वाले वीडियो देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त, 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आए पैसे

कई देशों में हो रही है जांच

टेलीग्राम पर कई देशों में जांच चल रही है. इस ऐप पर किसी भी तरह के कंटेंट को आसानी शेयर किया जा सकता है. इसी वजह से कई देश नाराज हैं. पिछले साल टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव को इसी मामले में फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आरोप लगे थे कि टेलीग्राम पर कई गैर कानूनी एक्टिविटिज हो रही है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों के खारिज किया था. फिलहार वे बेल पर बाहर हैं.

ज़रूर पढ़ें