Boat और Noise ने किया ‘Tap and Pay’ लॉन्च, अब स्मार्ट वॉच से होगा पेमेंट
Boat: डिजिटल पेमेंट्स का दौर तेजी से बढ़ रहा है, और इसी कड़ी में अब स्मार्टवॉच से भी पेमेंट करना संभव हो गया है. भारत में वियरेबल टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है, और इसमें प्रमुखता से शामिल हैं स्मार्ट वॉच. हाल ही में Boat और Noise जैसी प्रमुख भारतीय वियरेबल कंपनियों ने इस सेगमेंट में बड़ा कदम उठाया है.
Boat का ‘टैप एंड पे’ फीचर
Boat, जो भारत के वियरेबल मार्केट में एक प्रमुख नाम है, ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में अपनी नई स्मार्टवॉच के लिए ‘टैप एंड पे’ फीचर की घोषणा की है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे, जो कि एक बड़ा इनोवेशन है. Boat ने इस सर्विस के लिए मास्टर कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है, जो कि इस फीचर को और भी अधिक सिक्योर बनाता है.
यह फीचर Boat के आधिकारिक ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा, और इसे मास्टर कार्ड के टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी से सुरक्षित किया गया है. इस तकनीक के जरिए यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल पॉइंट ऑफ सेल (POS) पर ‘टैप एंड पे’ के जरिए पेमेंट के लिए कर सकेंगे.
पेमेंट की सीमा और सिक्योरिटी
हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स बड़ी पेमेंट्स नहीं कर सकेंगे. यूजर्स 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी PIN के कर सकेंगे. इस फीचर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्रिप्टोग्राम्स की होगी, जो मास्टरकार्ड के डिवाइस टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी के साथ आती है. इस सुरक्षा फीचर से यूजर्स को बिना किसी चिंता के कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने का अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें: iQOO से लेकर OnePlus तक….ये हैं 20 हजार के बजट में आने वाले शानदार Gaming Smartphones
Noise भी लेकर आ रहा है पेमेंट का फीचर
Boat ही नहीं, Noise भी अपने स्मार्टवॉच में पेमेंट का फीचर लेकर आ रहा है. Noise ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसमें इंटीग्रेटेड RuPay चिप दी गई है. इसकी मदद से यूजर्स टैप एंड पे फीचर का उपयोग कर पाएंगे. Noise की यह पहल इसे भारतीय बजट वियरेबल मार्केट में और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कैशलेस पेमेंट्स को प्राथमिकता देते हैं.
टेक्नोलॉजी का भविष्य
यह देखा जा सकता है कि कैसे वियरेबल टेक्नोलॉजी में आए इन बदलावों ने उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टवॉच को एक नए उपयोगी टूल के रूप में पेश किया है. इन नए फीचर्स के साथ, स्मार्टवॉच अब केवल एक फैशन नहीं, बल्कि एक ऐसा उपकरण बनती जा रही है जो हमारे जीवन को सरल और अधिक सुरक्षित बना सकती है.
भारतीय वियरेबल मार्केट में ग्रोथ
भारत में वियरेबल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. 2023 में स्मार्ट वॉच के शिपमेंट में 73.7 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है, जो कि इस सेगमेंट की लोकप्रियता को दर्शाता है. स्मार्ट वॉच का उपयोग सिर्फ फिटनेस ट्रैकिंग और नोटिफिकेशन तक सीमित नहीं रह गया है. अब यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स के लिए एक प्रैक्टिकल टूल बनती जा रही है.