Tatkal Ticket Timing: क्या तत्काल टिकट बुक करने की टाइमिंग में हुआ बदलाव? जानें IRCTC ने क्या कहा

Tatkal Ticket Timing: तत्काल टिकट के माध्यम से आप अपने लिए सीट रिजर्व कर पाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है.
Tatkal Ticket Booking

भारतीय रेलवे

Tatkal Ticket Timing: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समस्य में बदलाव किया है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट की बुकिंग का समय बदल जाएगा. वायरल पोस्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल यानी मंगलवार से AC कोच के तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग 11 बजे से हो जाएगी, वहीं स्लिपर कोच के लिए बुकिंग की टाइमिंग 12 बजे से होगी.

IRCTC ने दी सफाई

तत्काल टिकट की टाइमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर IRCTC ने अपनी सफाई दी है. जिस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में चेंज हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की टाइमिंग में भी परिवर्तन हो रहा है.

इसे लेकर IRCTC के सीएमडी संजय कुमार जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे इस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कोई भी फैसला रेलवे बोर्ड लेगा. ऐसा कोई फैसला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है.

IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस बारे में स्पष्टीकरण भी दिया है. IRCTC ने एक्स पर लिखा- ‘इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की अलग-अलग टाइमिंग का जिक्र किया गया है. हालांकि, एसी और नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसका कोई प्रस्ताव है.’

यह भी पढ़ें: ‘आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड अब हाथ नहीं लगा पाएगा…’, हरियाणा में PM Modi का वक्फ कानून पर बड़ा बयान

तत्काल टिकट बुकिंग की क्या है टाइमिंग

इस समय ट्रेन के सभी एसी क्लास (1st AC, 2nd AC, 3rd AC, CC, EC) के लिए तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू हो जाती है. वहीं, स्लीपर क्लास (SL) के लिए भी टिकट की बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले ही होती है. जिसका समय सुबह 11 बजे से शुरू होता है.

ज़रूर पढ़ें