41 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, इनकम टैक्स से लेकर UPI पेमेंट तक… आज से बदल गए ये सभी नियम

New Rules: 1 अप्रैल 2025 से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 41 रुपए तक कम हो गई है. इसके अलावा इनकम टैक्स से लेकर UPI पेमेंट तक कई नियमों में बदलाव हुए हैं.
new_rules

आज से बड़े बदलाव

New Rules: 1 अप्रैल 2025 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है. देश भर में आज से कई बड़े बदलाव भी लागू हो रहे हैं. इनमें कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 41 रुपए की कटौती, नए इनकम टैक्स स्लैब, UPI पेमेंट, टोल टैक्स समेत कई नियम शामिल हैं. जानिए 1 अप्रैल से होने वाले बड़े बदलावों के बारे में-

41 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

1 अप्रैल से 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं. ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों द्वारा नई कीमत लागू किए जाने के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 41 रुपए घट गए हैं. वहीं, कोलकाता में 44.50 रुपए तक सिलेंडर सस्ता हुआ है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में यह सिलेंडर 1762 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपए थी.

UPI के नियमों में बदलाव

1 अप्रैल से देश भर में UPI के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं. नए नियमों के तहत अब इनएक्टिव मोबाइल नंबरों की UPI ID अपने आप डीएक्टिव हो जाएगी. NPCI ने बैंक और UPI सर्विस प्रोवाइडर्स (जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm) के लिए अनिवार्य किया है कि वह हर हफ्ते अपने यूजर्स के मोबाइल नंबर अपडेट करें. नए नियम के तहत अगर किसी यूजर का बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 90 दिनों से ज्यादा समय तक इनएक्टिव है, तो उनकी UPI ID ऑटोमैटिकली डीएक्टिवेट हो जाएगी. इससे गलत UPI ट्रांजेक्शन और फ्रॉड से बचाव होगा.

नए इनकम टेक्स स्लैब होंगे लागू

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही नए टैक्स स्लैब भी लागू हो गए हैं. नए टैक्‍स स्‍लैब के तहत सालाना 12 लाख रुपए तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्‍स का भुगतान करने में छूट मिलेगी. इसके साथ ही वेतनभोगी कर्मचारी 75 हजार रुपए की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के लिए पात्र होंगे. इसका मतलब है कि 12.75 लाख रुपए तक की वेतन वाले लोगों को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यह छूट केवल उन लोगों पर लागू होगी, जो लोग नया टैक्‍स विकल्‍प चुनते हैं. 

TDS के नियमों में बदलाव

नए टैक्स स्लैब के लागू होने के साथ-साथ TDS के नियमों में भी बदलाव हुआ है. नए नियमों के तहत अनावश्यक कटौती को कम करने और टैक्‍सपेयर्स के लिए कैश फ्लो में सुधार करने के लिए विभिन्न वर्गों में लिमिट बढ़ाई गई है. इनमें किराए की आय पर छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपए सालाना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर TDS सीमा दोगुनी करके 1 लाख रुपए करना आदि शामिल हैं.

बैंक अकाउंट को लेकर बड़ा बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कई बैंकों ने 1 अप्रैल से अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत बैंक द्वारा खाताधारक के मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज आधार पर नई लिमिट तय होगी और न्यूनतम बैलेंस खाते में न होने की स्थिति में फाइन भी लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- 30 साल की उम्र में शुरू करना चाहते हैं SIP? ये है बेस्ट प्लान, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 4 करोड़ रुपये

UPS की शुरुआत

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS की शुरुआत हो रही है. यह योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गारंटीकृत पेंशन देने वाली योजना है. UPS के तहत कर्मचारियों के (बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता) का अनुमानित 8.5% अतिरिक्त अंशदान दिया जाएगा. साथ ही UPS के तहत न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपए प्रति माह होगा, जो UPS द्वारा न्यूनतम दस साल की सर्विस को पूरा करने पर मिलेगा. कर्मचारी UPS और NPS में से भी विकल्प चुनकर इसका लाभ ले सकते हैं.

आज से ये बदलाव भी होंगे

  • कई कंपनियों की कार खरीदना महंगा हो रहा है. मारुति सुजुकी, Tata Motors, KIA समेक कई कंपनियों ने इसका ऐलान किया है.
  • हाईवे पर टोल टैक्स (Toll Tax) की दर में भी बढ़ोतरी हुई है.

ज़रूर पढ़ें