Char Dham Yatra की तारीखों का हुआ ऐलान, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें पूरा शेड्यूल
चार धाम यात्रा के शेड्यूल की घोषणा
Char Dham Yatra: भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके तहत केदारनाथ धाम के कपाट के खुलने की तारीख 2 मई सुबह 7 बजे रखी गई है. चार धाम यात्रा के शेड्यूल की घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बुधवार को की.
महाशिवरात्रि पर हुए इस घोषणा से शिव भक्तों में काफी उत्साह है. चारधाम यात्रा के अंतर्गत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आते हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शुभ मुहुर्त को देखकर तय किया गया है. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा भी इसी से शुरू हो जाएगी. केदारनाथ धाम में स्थापित ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखता है. हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण छह माह के लिए यहां का कपाट बंद कर दिया जाता है. इस दौरान पूजा-अर्चना ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होती है.
जानें पूरा शेड्यूल
बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन तय होते ही भक्तों में काफी खुशी है. चार धाम यात्रा को लेकर पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम तय किया गया. निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी. बाबा की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी. 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ पहुंचेगी. 2 मई की सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट वापस से खोले जाएंगे.
30 अप्रैल को खुलेंगे यहां के कपाट
वहीं, बात गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट के खुलने की करें तो इसका शेड्यूल पहले ही आ गया था. परंपरा के अनुसार, ये दोनों धाम 30 अप्रैल 2025 यानी अक्षय तृतीया पर खोल दिए जाएंगे. जबकि, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.