Delhi Airport का टर्मिनल 2 हुआ बंद, जानें अब डोमेस्टिक फ्लाइट्स कहां से भरेंगी उड़ान
दिल्ली एयरपोर्ट
Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) यानी दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ये बड़ा अपडेट डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन को लेकर है. IGI हवाई अड्डे पर अब टर्मिनल 2 को बंद कर दिया गया है. आज यानी 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 को बंद कर दिया गया है. यहां से पहले डोमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भर्ती थीं.
जानें क्यों बंद हुआ टर्मिनल 2
IGI हवाई अड्डे से मिली जानकारी के मुताबिक अब आज से इंडिगो और अकासा की फ्लाइट्स टर्मिनल-1 (T1) से संचालित होंगी. अभी तक दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (T2) से फ्लाइट्स संचालित कर रही थीं. टर्मिनल 2 को कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद किया गया है. इंडिगो ने बताया कि यात्रियों को टर्मिनल बदलाव की जानकारी देने के लिए SMS, कॉल और ईमेल के जरिए संपर्क किया जा रहा है. यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले PNR नंबर की जांच वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर करने का सुझाव दिए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को सही टर्मिनल की जानकारी मिल सके.
वहीं, एयरलाइन्स भी अपने यात्रियों से संपर्क कर रही है. अकासा एयर ने भी सोशल मीडिया के तहत इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि 15 अप्रैल से उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1D से चलेंगी. एयरलाइन ने कहा कि उनकी टीमें यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि यह बदलाव यात्रियों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त हो.
रिनोवेशन का काम शुरू
टर्मिनल 2 को बंद करने का कारण रिनोवेशन है. रिनोवेशन प्रक्रिया में 4 से 6 महीने तक चलेगी. इसमें आधुनिक तकनीक जैसे स्वायत्त डॉकिंग, नई छतें, प्राकृतिक रोशनी और बेहतर कनेक्टिविटी को और बेहतर करने की योजना है. इसका उद्देश्य 40 साल पुराने टर्मिनल को आधुनिक जरूरतों के अनुसार ढालना है. DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के सीईओ विधि कुमार जयपुरियार ने बताया है कि यह रिनोवेशन बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जरूरी है.
टर्मिनल 1 का हुआ था विस्तार
बता दें कि हाल ही में टर्मिनल 1 का विस्तार किया गया है. जिसकी वार्षिक क्षमता अब 40 मिलियन यात्रियों तक पहुंच गई है. जो पहले की तुलना में दोगुनी है. यह विस्तार टी2 के बंद होने के दौरान अतिरिक्त लोड संभालने के लिए किया गया. जिससे परिचालन में कम परेशानी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ‘श्राप दे देते भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान…’ एक बार फिर SP नेता इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान
जेवर एयरपोर्ट का इंतजार
इधर, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तैयार होने का इंतजार हर कोई कर रहा है. जेवर एयरपोर्ट को लेकर मिल रही जेकरि के मुताबिक इस महीने के अंत तक यानी अप्रैल 2025 के अंत तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा. पहले फेज में 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी, जो आने वाले वर्षों में 7 करोड़ तक बढ़ेगी. यह IGI की भीड़ कम करने में मदद करेगा. बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट वर्तमान में सालाना 11 करोड़ यात्रियों को संभालता है.