भारत सरकार की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक! 119 चीनी ऐप्स को किया बैन
भारत में 119 चीनी ऐप्स बैन
Chinese Apps Block: भारत सरकार ने एक बार फिर से चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक किया है. भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 119 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. भारत सरकार ने 119 चीनी ऐप्स को लेकर गूगल प्ले स्टोर से हटाने के निर्देश दिए हैं. इन ऐप्स का लिंक चीन और हांग कांग के डेवलपर्स से है. बैन हुए ज्यादातर ऐप्स में खास तौर पर वीडियो और वॉइस चैट प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
भारत द्वारा एक बार फिर से 119 चीनी ऐप पर बैन लगाते हुए गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट से हटा दिया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स के जरिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा था. भारत ने पहली बार 2020 में चीनीऐप्स पर बैन लगाना शुरू किया था. उस वक्त भारत ने TikTok, Shareit समेत सैकड़ों चीनी ऐप्स को देश में बैन किया था.
अब मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सीटी द्वारा ऑपरेट की जाने वाली लूमन डेटाबेस में बैन हुए ये चीनी ऐप्स लिस्टेड हैं. 20 जून 2020 को भारत ने 100 से ज्यादा चीनी ऐप्स बैन किए थे. इसके अलावा 2021 और 2022 में भी चीनी ऐप्स को भारत में बैन किया गया था. भारत सरकार ने चीनी ऐप्स को आईटी एक्ट 69A के तहत बैन करने का आदेश दिया है. बैन हुए ऐप्स में कुछ ऐप्स सिंगापुर, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलियाई डेवलपर्स के भी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने ऐप्स बैन करके इनके पब्लिक एक्सेस पर रोक लगा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, 119 में से 15 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है, जबकि अन्य ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham पहुंचे PM मोदी, किए बालाजी के दर्शन, MP को दी कैंसर हॉस्पिटल की सौगात
बैन हुए ऐप्स में से सिंगापुर बेस्ड वीडियो चैट और गेमिंग प्लेटफॉर्म ChillChat है. इस ऐप को मेंगोस्टोर टीम ने डेवलप किया है. इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं. इसके अलावा चीनी ऐप्स ChangApp है, जिसे लाखों में डाउनलोड्स हैं. वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियन कंपनी द्वारा फोटो फिल्टर के लिए डेवलप किए गए HoneyCam ऐप का भी नाम है.