Digital Transactions अब नहीं रहेगा फ्री! UPI और RuPay पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें डिटेल

Digital Transactions: आज सब्जी वाले से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक डिजिटल ट्रांसक्शन्स सबसे आसान तरीका है. PM मोदी भी अक्सर डिजिटल ट्रांसक्शन्स के सपोर्ट में बातें करते हैं. भारत में डिजिटल लेनदेन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अब इसी बीच UPI और RuPay पेमेंट पर अब चार्ज लगने जा रहा है.
UPI

यूपीआई

Digital Transactions: आज के समय में डिजिटल पेमेंट पैसों की लेनदेन के लिए सबसे आसान तरीका है. आज सब्जी वाले से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक डिजिटल ट्रांसक्शन्स सबसे आसान तरीका है. PM मोदी भी अक्सर डिजिटल ट्रांसक्शन्स के सपोर्ट में बातें करते हैं. भारत में डिजिटल लेनदेन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अब इसी बीच UPI और RuPay पेमेंट पर अब चार्ज लगने जा रहा है.

बता दें कि UPI और RuPay डेबिट कार्ड से किए जाने वाले लेन-देन पर अभी कोई अतिरिक्त शुल्क (MDR) नहीं लगता है. MDR (Merchant Discount Rate) वह शुल्क होता है जो दुकानदार अपने बैंक को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के बदले चुकाते हैं. मगर अब आने वाले दिनों में यह फ्री ट्रांसक्शन्स सेवा नहीं रहेगा. इसपर अब एक्स्ट्रा चार्ज लगने जा रहा है. फिलहाल सरकार ने इस शुल्क को माफ कर रखा है, लेकिन अब इसे फिर से लागू करने की योजना बनाई जा रही है.

क्या होगा चेंज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकिंग सेक्टर की ओर से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें सुझाव दिया गया है कि जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर 40 लाख रुपये से अधिक है, उन पर MDR लागू किया जाए. हालांकि अभी तक सरकार ने इसपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सरकार इस प्रस्ताव पर फिलहाल विचार कर रही है. संभव है कि टियर सिस्टम अपनाया जाए. इसका मतलब यह होगा कि बड़े व्यापारियों पर अधिक शुल्क लगेगा, जबकि छोटे व्यापारियों पर कम या कोई शुल्क नहीं लगेगा.

MDR क्यों जरूरी?

MDR लगाने के लिए बैंकिंग और पेमेंट कंपनियों का कहना है कि बड़े व्यापारी पहले से Visa, Mastercard और क्रेडिट कार्ड पर MDR का भुगतान कर रहे हैं, तो फिर UPI और RuPay पर छूट क्यों दी जाए? बैंकों के मुताबिक, 2022 में सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इसे फ्री कर दिया था. मगर अब इन्फ्रास्ट्रक्चर और संचालन लागत को संतुलित करने के लिए MDR को दोबारा लागू करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: ‘रेपिस्ट को नपुंसक बना देना चाहिए…’, Rajasthan के गवर्नर ने की दुष्कर्म आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग

क्या है MDR?

MDR (Merchant Discount Rate) ये एक तरह का फीस है जो दुकानदार डिजिटल भुगतान स्वीकार करने की सुविधा के बदले देते हैं. जब कोई ग्राहक UPI या डेबिट कार्ड से भुगतान करता है, तो बैंक और पेमेंट कंपनियों को इसके लिए तकनीकी ढांचे का खर्च वहन करना पड़ता है. इसी खर्च की भरपाई करने के लिए MDR शुल्क लिया जाता है.

ज़रूर पढ़ें