EPFO के 7.6 करोड़ सदस्य होंगे खुश! सरकार ने बढ़ाया ब्याज दर
प्रतीकात्मक तस्वीर
2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर को लेकर बड़ी खबर आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.6 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए 8.25% ब्याज दर को बनाए रखने का निर्णय लिया है. यह दर पिछले वित्त वर्ष के 8.15% से बढ़ाई गई थी, जो अब 8.25% पर स्थिर हो गई है. इस फैसले से EPFO के करोड़ों मेंबर्स को फायदा होगा और उनका भविष्य निधि निवेश और भी ज्यादा फायदेमंद होगा.
CBT की अहम बैठक में फैसला
दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह अहम फैसला लिया. इस बैठक में 2024-25 के लिए EPF पर ब्याज दर को 8.25% पर रखने का निर्णय लिया गया. अब यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय द्वारा अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. यह निर्णय EPF में निवेश करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत देने वाला है, क्योंकि इससे उनका जमा हुआ पैसा और अधिक बढ़ेगा.
पहले घटकर 8.1% पर आ गई थी दरें
साल 2022 में EPFO ने अपने 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में कटौती की थी और उसे 8.1% कर दिया था, जो 40 सालों में सबसे कम दर थी. हालांकि, अब यह दर फिर से 8.25% तक पहुंच गई है, जो एक अच्छा संकेत है. 2020-21 में यह दर 8.5% थी, लेकिन अब इसे थोड़ा घटाकर 8.1% किया गया था, जिसे अब 2024-25 के लिए बढ़ा दिया गया है.
EPFO के खातों में जल्द ही जमा होगा ब्याज
इस निर्णय के बाद, 2024-25 के लिए निर्धारित ब्याज दर EPFO के 7 करोड़ से ज्यादा खातों में जमा किया जाएगा. इसके लिए सरकार की मंजूरी के बाद ही EPFO ब्याज दरों को अपने ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेगा.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: जल्द निपटा लें अपने काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
EPF बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आप भी EPFO के सदस्य हैं और जानना चाहते हैं कि आपका EPF बैलेंस कितना है, तो इसके लिए कई आसान तरीके उपलब्ध हैं:
उमंग ऐप: उमंग ऐप डाउनलोड करके आप अपना EPF बैलेंस, पासबुक और क्लेम चेक कर सकते हैं.
EPFO पोर्टल: EPFO वेबसाइट पर जाकर ‘Member Passbook’ सेक्शन में जाकर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल: अगर आप जल्दी से बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस जान सकते हैं.
यह फैसला लाखों EPFO मेंबर्स के लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आया है, और उन्हें भविष्य में अधिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा. EPF जमा पर ब्याज दरों के इस निर्णय से EPFO के सदस्य अपने भविष्य को और बेहतर तरीके से संवार सकते हैं.