FD Rate: इन बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, मिलेगा अब तगड़ा मुनाफा
FD Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक है. इसमें लोग अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करते हैं और इस पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है. इसमें निश्चित और गारंटीड रिटर्न दर है. इस कारण लोग एफडी के तौर पर निवेश करने का विकल्प अपनाते हैं. हाल ही में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. ये नयी ब्याज दरें 15 दिसंबर, 2024 से लागू हुई हैं. आम लोगों को अब 3.5% से 8% तक और सीनियर सिटीजन को 8.5% तक की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं जो लोग 80 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, उन्हें 8.75% की दर से ब्याज मिलेगा.
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक ने 2 दिसंबर से 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बदल दी हैं. अब आम लोगों को 3.5% से 7.5% तक और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 8% की दर से ब्याज मिलेगा.
फेडरल बैंक
वहीं फेडरल बैंक ने भी 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो 16 दिसंबर, 2024 से लागू हुई हैं. बदलाव के बाद आम लोगों को अब 3% से 7.4% तक और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.9% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में e-Pass के लिए कैसे करें अप्लाई, हर कैटेगरी के लिए है कोटा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इसके अलावा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी 11 दिसंबर से 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया है. अब एफडी पर आम लोग 2.75% से 7.35% तक और सीनियर सिटीजन 2.75% से 7.85% तक की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.